Categories: बैंक

पीएनबी ने दी सौदे में सुधार की सलाह

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:57 AM IST

पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने अपनी आवास ऋण इकाई पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस (पीएनबीए एचएफएल) को रकम जुटाने के सौदे में बदलाव करने की सलाह दी है। हालांकि पीएनबी हाउसिंग ने प्रतिभूति अपील न्यायाधिकरण (सैट) का आदेश आने तक इंतजार करने का निर्णय लिया है। इस मामले पर सैट 12 जुलाई को अपना निर्णय दे सकता है। पीएनबी एचएफएल ने रकम जुटाने के लिए हाल में ही कार्लाइल ग्रुप की अगुआई वाले निवेशकों के समूह के साथ समझौता किया था। हालांकि इसके बाद भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पीएनबी हाउसिंग को सौदे की संरचना में बदलाव करने का निर्देश दिया था। पीएनबी ने सेबी के निर्देशों के अनुसार ही अपनी आवास ऋण इकाई को सलाह दी है। 

5 जुलाई को सैट में तय सुनवाई से पहले पीएनबी ने पीएनबी हाउसिंग को पत्र लिखा था और इसमें 18 जून के सेबी के निर्देशों पर विचार करने की सलाह दी थी। इससे पहले 3 जुलाई को विधि कंपनी से सलाह लेने के बाद पीएनबी के निदेशक मंडल ने पत्र के माध्यम से अपना निर्णय पीएनबी हाउिसंग को बता दिया।

पीएनबी से पत्र मिलने के बाद पीएनबी एचएफएल के निदेशक मंडल की 5 एवं 6 जुलाई को बैठक हुई थी और बहुमत से सैट का आदेश आने तक सौदे के लिए इंतजार करने का निर्णय लिया था। पीएनबी हाउसिंग ने एक बयान में कहा कि चूंकि मामला सैट में विचाराधीन है, इसलिए फैसला आने तक बहुमत से इंतजार करने निर्णय लिया गया। पिछले महीने पीएनबी हाउिसंग ने शेयरों के तरजीही आवंटन से 3,200 करोड़ रुपये और वारंट जारी कर 800 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा था कि इसके लिए वह कार्लाइल समूह के नेतृत्व वाले निवेशकों के एक समूह से बात करेगी। प्रॉक्सी एडवाइजरी कंपनी स्टेकहोल्डर्स एम्पावरमेंट सर्विसेस (एसईएस) ने इस सौदे को पीएनबी हाउिसंग और पीएनबी के शेयरधारकों के लिए ‘अनुचित’ बताया था।

First Published : July 7, 2021 | 11:27 PM IST