निजी क्षेत्र के ऋणदाता फेडरल बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 26.2 फीसदी घटकर 307 करोड़ रुपये रह गया। प्रावधान और आकस्मिक मद की रकम में उल्लेखनीय वृद्धि होने के कारण मुनाफे को झटका लगा। बैंक ने सितंबर 2019 तिमाही में 416.7 करोड़ रुपये का कर बाद लाभ दर्ज किया था। क्रमिक आधार पर जून 2020 में समाप्त पहली तिमाही में फेडरल बैंक ने 400.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज आय पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 23 फीसदी बढ़कर 1,380 करोड़ रुपये हो गई। जबकि शुल्क एवं कमीशन सहित अन्य स्रोतों से होने वाली आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 21 फीसदी बढ़कर 509 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान एवं आकस्मिक मद की रकम दोगुना से अधिक बढ़कर 592.06 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 251.77 करोड़ रुपये रही थी। बैंक के अनुसार, उसकी गुणवत्ता में सुधार हुआ। सकल एनपीए घटकर 2.84 फीसदी रह गया।
कोल इंडिया कर्मचारियों को देगी प्रोत्साहन
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया ने अपने कर्मचारियों को प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन देने की शुक्रवार को घोषणा की। इस पर कंपनी के करीब 1,700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अपने सभी गैर-कार्यकारी कर्मचारियों को 2019-20 के लिए 68,500 रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी। इसका भुगतान 2019-20 के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति के आधार पर किया जाएगा। भाषा