Categories: बैंक

आरबीआई ने दी राजीव आहूजा की नियुक्ति को मंजूरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:31 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंंक ने आरबीएल बैंंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी के तौर पर राजीव आहूजा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। आहूजा तीन महीने तक पद पर बने रहेंगे।
यह मंजूरी 25 दिसंबर, 2021 से तीन महीने तक या नियमित एमडी व सीईओ की नियुक्ति तक (जो भी पहले हो) तक प्रभावी रहेगी। बैंंक ने बीएसई को यह जानकारी दी है। बैक का शेयर बीएसई पर 9.29 फीसदी टूटकर 130.90 रुपये पर बंद हुआ।
राजीव आहूजा को 25 दिसंबर, 2021 को अंतरिम एमडी व सीईओ बनाया गया था जब नियमित एमडी व सीईओ विश्ववीर आहूजा छुट्टी पर चले गए। आरबीआई ने मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल को आरबीएल बैंंक के बोड में दो साल के लिए या अगले आदेश तक (23 दिसंबर, 2023 तक) अतिरिक्त निदेशक नियुक्ति किया है।
खबरों से संकेत मिला है कि 300 करोड़ रुपये के कर्ज को बट्टे खाते में डाले जाने की वजह से बैंंकिंग नियामक ने आरबीएल बैंक में हस्तक्षेप किया।
आरबीएल बैंक ने एक बयान में कहा था कि यह कर्ज, परिसंपत्ति गुणवत्ता या बैंक की जमाओं को लेकर किसी चिंता से संबंधित नहीं है। हम इस संबंध में किसी तरह की चिंता का समाधान करना चाहते हैं। बैंक का आरबीआई को पूरा समर्थन है।
बोर्ड ने मौजूदा प्रबंधन टीम को अंतरिम एमडी व सीईओ की भूमिका दे दी है, जो रणनीति पर परेशानी दूर करेंगे और बैंक के बिना किसी अवरोध के काम करना सुनिश्चित करेंगे।

First Published : December 30, 2021 | 11:23 PM IST