भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विनिर्माण क्षेत्र पर तिमाही सर्वेक्षण शुरू किया है। इस सर्वे में कुल ऑर्डर, माल भंडार और क्षमता उपयोग (ओबीआईसीयूएस) का पता लगाया जाता है। इस सर्वेक्षण के परिणाम का उपयोग मौद्रिक नीति तैयार करने में किया जाता है।
आरबीआई 2008 से तिमाही आधार पर विनिर्माण क्षेत्र के लिए ओबीआईसीयूएस कर रहा है। सर्वे के 54वें दौर की शुरुआत की घोषणा करते हुए केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘इससे मौद्रिक नीति तैयार करने को लेकर महत्त्वपूर्ण सूचना उपलब्ध होती है।’
सर्वे में जो सूचनाएं एकत्रित की जाएंगी, उसमें संबंधित तिमाही के दौरान प्राप्त नए ऑर्डर की संख्या, तिमाही की शुरुआत में लंबित ऑर्डर की संख्या, तैयार माल, कच्चा माल समेत अन्य जानकारी शामिल हैं।