Categories: बैंक

विनोद राय की नियुक्ति को रिजर्व बैंक की मंजूरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:50 PM IST

भारत के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय को यूनिटी स्माल फाइनैंस बैंक (एसएफबी) के स्वतंत्र चेयरमैन के रूप में नियुक्ति को भारतीय रिजर्व बैंक ने मंजूरी दे दी है। एसएफबी सेंट्रम ग्रुप और भारत पे का संयुक्त उद्यम है। राय के अलावा एसएफबी ने आरबीआई के दिग्गज संदीप घोष, सिंडिकेट बैंक के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बसंत सेठ, आरबीएल बैंक के पूर्व चेयरमैन सुभाष कुट्टे को अपने बोर्ड में नियुक्त किया है, जिससे डिजिटल बैंक एक सफल शुरुआत कर सके। यूनिटी एसएफबी ने केंद्रीय बैंक से मंजूरी मिलने के बाद पिछले साल नवंबर में अपना कामकाज शुरू किया था। यूनिटी बैंक इस समय पीएमसी बैंक की संपत्त्ति एवं देनदारियों के अधिग्रहण की प्रक्रि या में है।

First Published : January 20, 2022 | 11:17 PM IST