Categories: बैंक

वेतन समझौते पर रिजर्व बैंक यूनियन का प्रदर्शन टला

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:30 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली यूनियनों ने अपने व्यापक प्रदर्शन की योजना टाल दी है। केंद्रीय बैंक ने आश्वासन किया है कि वेतन पुनरीक्षण पर बातचीत अंतिम दौर में है, उसके बाद यूनियनों ने यह फैसला किया है।
रिजर्व बैंक के चीफ जनरल मैनेजर (मानव संसाधन के प्रभारी) को लिखे पत्र में रिजर्व बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के संयुक्त मंच ने कहा कि आश्वासन को देखते हुए उसने अपनी इकाइयों को प्रदर्शन टालने की सलाह दी है और यह उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करेगा और जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करेगा।
रिजर्व बैंक के  अधिकारियों ने 15 नवंबर को यूनियन के नेताओं से मुलाकात की और उनसे कहा कि वे अपना प्रदर्शन वापस लें और वेतन पर वार्ता के जल्द समाधान में सहयोग करें। इसके पहले रिजर्व बैंक की यूनियनों ने नवंबर, 2017 से लंबित वेतन वृद्धि की मांग लंबित रहने के कारण प्रदर्शन तेज करने का फैसला किया था।
बिजनेस स्टैंडर्ड से सूत्रों  ने कहा कि वेतन समझौता करीब करीब तैयार है और यूनियन को विरोध प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है।

First Published : November 16, 2021 | 11:19 PM IST