भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से नियुक्त रेगुलेशन रिव्यू अथॉरिटी (आरआरए) ने शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक सहित बैंकों और गैर बैंकों के प्रतिनिधियों को शामिल कर एक सलाहकार समिति का गठन किया है। आरआरए ने 1 मई से एक साल के लिए काम शुरू किया है, जिसका मकसद आंतरिक रूप से नियमन की समीक्षा करना और रिजर्व बैंक द्वारा नियमित इकाइयों से सुझाव लेना है, जिससे नियमों को सरल बनाया जा सके। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव आरआरए के सलाहकार हैं। सलाहकार समिति की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक एस जानकीरमण करेंगे। अन्य सदस्यों मे सुंदरम के टीटी श्रीनिवासराघवन, सारस्वत बैंक के चेयरमैन गौतम ठाकुर, आईसीआईसीआई बैंक के सुबीर साहा, जन स्माल फाइनैंस बैंक के रवि दुवुरु और एचएसबीसी इंडिया के अभदान विकाजी शामिल हैं।