Categories: बैंक

एसबीआई कार्ड्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:51 PM IST

एसबीआई काड्र्स ऐंड पेमेंट सर्विसेज का शेयर गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई पर 1 फीसदी टूटकर 52 हफ्ते के निचले स्तर 857.15 रुपये को छू गया। हालांकि अंतर में यह थोड़ा सुधरकर 861 रुपये पर बंद हुआ। इसका पिछला निचला स्तर 860.05 रुपये था, जो 20 दिसंबर को देखा गया था।
इस शेयर में लगातार पांचवें दिन गिरावट देखने को मिली और इस अवधि में यह 4 फीसदी फिसल गया। 1 सितंबर को यह शेयर 52 हफ्ते का उच्चस्तर 1,164.65 पर पहुंचा था और वहां से उसमें 26 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इसकी तुलना मेंं बीएसई सेंसेक्स इस दौरान 3.8 फीसदी चढ़ा है।
एसबीआई काड्र्स की प्रवर्तक एसबीआई है, जो देश की दो एकल क्रेडिट कार्ड इश्यू करने वाली कंपनियों में शामिल है। 28 अक्टूबर के बाद से इस कंपनी का शेयर लुढ़क रहा है जब उसने सितंब तिमाही के मिश्रित नतीजे पेश किए थे। तब से यह शेयर 24 फीसदी टूट चुका है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषकों को उम्मीद है कि एसबीआई काड्र्स का परिसंपत्तियों पर रिटर्न मध्यम अवधि में बदलाव दिखा सकता है। बढ़ती प्रतिस्पर्धा व चुनौतियों के कारण ब्रोकरेज को लगता है कि शुल्क आय का कोष धीरे-धीरे घटेगा, वहीं शुद्ध ब्याज आय में ईएमआई बढऩे के साथ बढ़त देखने को मिल सकती है।
रैलिस इंडिया का शेयर 6 फीसदी टूटा : गुरुवार को बीएसई पर रैलिस इंडिया का शेयर 6 फीसदी टूटकर 277.4 रुपये का रह गया जब कंपनी ने कर पश्चात लाभ में सालाना आधार पर 13.3 फीसदी की गिरावट के साथ 40 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का राजस्व ज्यादा ह्रास के कारण घटा और इसमें अन्य आय में कमी का भी योगदान रहा, जो सालाना आधार पर 28 फीसदी घटा।

First Published : January 20, 2022 | 11:03 PM IST