Categories: बैंक

एसबीआई, आईडीबीआई ने खुदरा सावधि जमा दरें बढ़ाईं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:23 PM IST

देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक ने कुछ चुनिंदा परिपक्वता पर खुदरा सावधि जमा दरों में 60 आधार अंक तक की बढ़ोतरी कर दी है। एसबीआई में अब सबसे ज्यादा जमा दर 2 साल और 3 साल से कम की परिपक्वता अवधि पर 6.25 प्रतिशत है।     पहले यह 5.65 प्रतिशत थी। नई दरें 22 अक्टूबर से प्रभावी होंगी।
वरिष्ठ नागरिकों को इतनी परिपक्वता अवधि पर 6.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। 1 साल और 2 साल से कम पर एसबीआई 6.10 प्रतिशत ब्याज की पेशकश कर रहा है, जो पहले 5.60 प्रतिशत था। एक अन्य कर्जदाता आईडीबीआई बैंक ने विशेष सावधि जमा योजना पेश की है, जिसमें 555 दिन के लिए जमा पर 6.4 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
वरिष्ठ नागरिकों को 6.90 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। विशेष दरें 31 दिसंबर 2022 तक उपलब्ध रहेंगी। कुछ अन्य जमा पर भी आईडीबीआई ने दरें 40 आधार अंक तक बढ़ाई हैं। गुरुवार को आईसीआईसीआई बैंक ने कुछ चुनिंदा अवधि के जमा पर खुदरा सावधि जमा दरों में 20 आधार अंक की बढ़ोतरी की थी। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक ने सावधि जमा दर में 25 आधार अंक बढ़ोतरी की थी। बैंक पंजाब नैशनल बैंक ने खुदरा सावधि जमा दर में 50 आधार अंक बढ़ोतरी की है।

First Published : October 21, 2022 | 11:16 PM IST