Categories: बैंक

एसबीआई ने जुटाई रकम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:56 PM IST

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड के जरिये करीब 3,974 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एटी-1 बॉन्ड की ब्याज दर 7.55 फीसदी तय की गई है, जो सितंबर 2021 के पिछले बॉन्ड के मुकाबले 17 आधार अंक कम है। एसबीआई के इश्यू को क्रिसिल ने एए प्लस की रेटिंग दी है।
बॉन्ड डीलरों ने कहा कि एसबीआई की पेशकश को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इसका सांकेतिक आकार हालांकि 4,000 करोड़ रुपये का था, लेकिन उसे 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली मिली। बैंक ने 3,974 करोड़ रुपये का विकल्प 7.55 फीसदी ब्याज दर के साथ चुना। सितंबर 2021 में बैंक ने एटी-1 बॉन्ड के जरिये 4,000 करोड़ रुपये 7.72 फीसदी ब्याज दर पर जुटाए थे। तीसरी तिमाही में बैंंक के एटी-1 बॉन्ड की रेटिंग अपग्रेड हुई थी, लिहाजा उसे सस्ती दरों पर रकम जुटाने में मदद मिली। बॉन्ड डीलरों ने यह जानकारी दी।

First Published : December 10, 2021 | 11:54 PM IST