Categories: बैंक

8.5 प्रतिशत ब्याज पर कवच व्यक्तिगत ऋण देगा एसबीआई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:46 AM IST

देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को ‘कवच पर्सनल लोन’ के नाम से नए कर्ज की पेशकश की है। इसका मकसद उन ग्राहकों को लाभ पहुंचाना है, जो कोविड के उपचार संबंधी लागत के कारण वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। कवच व्यक्तिगत ऋण में गिरवीं की कोई जरूरत नहीं होगी और इसके तहत 5 साल के लिए 8.5 प्रतिशत ब्याज दर पर 5 लाख रुपये कर्ज मुहैया कराया जाएगा।
स्टेट बैंक ने एक बयान में कहा है, ‘इस अनोखे उत्पाद की पेशकश जमानत से मुक्त व्यक्गित ऋण की श्रेणी में की जा रही है और इस पर ब्याज दर इस सेग्मेंट में सबसे कम है। इस योजना के तहत कोविड के उपचार में हो चुके खर्च को भी शामिल किया जाएगा।’
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा, ‘इस रणनीतिक कर्ज योजना का मकसद उन लोगों को मौद्रिक सहायता मुहैया कराना है, जो इस कठिन स्थिति में दुर्भाग्य से कोविड से प्रभावित हो गए।’

First Published : June 11, 2021 | 11:52 PM IST