Categories: बैंक

NPA खातों की नीलामी से 746 करोड़ रुपये वसूलेगा SBI

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:57 PM IST

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अगले महीने तक अपनी कई गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) की बिक्री कर 746 करोड़ रुपये बकाये की वसूली की योजना बनाई है। SBI इन NPA की नीलामी के जरिये बिक्री करने जा रहा है। इसके लिए जारी निविदा दस्तावेज में बैंक ने कहा कि इन परिसंपत्तियों में सिंटेक्स बीएपीएल का फर्जी कर्ज खाता भी शामिल है। बीएपीएल का यह कर्ज खाता फर्जी होने से बैंक ने इसकी ई-नीलामी में सिर्फ परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (ARC) के ही शामिल होने की बात कही है। 
4 नवंबर को होगी NPA खातों की नीलामी

चार नवंबर को होने वाली इस नीलामी में SBI अपने NPA की बिक्री के लिए एआरसी एवं वित्तीय संस्थानों, बैंकों या गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) से बोलियां आमंत्रित करेगा। इस दौरान सिंटेक्स बीएपीएल के पास बकाया 197.74 करोड़ रुपये, सूरत हजीरा एनएच6 टॉलवे प्राइवेट लिमिटेड के पास बकाया 335.54 करोड़ रुपये और श्रीभाव पॉलिवीव्ज प्राइवेट लिमिटेड के खाते की 20.20 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली के लिए नीलामी की जाएगी।
इसके अलावा SBI 31 अक्टूबर को भी तीन खातों की ई-नीलामी करेगा। इनमें वीवीएफ इंडिया लिमिटेड के 154.37 करोड़ रुपये, अशोक मैग्नेटिक्स लिमिटेड के 23.82 करोड़ रुपये और अग्रवाल्स पॉलीट्रेड के 15.03 करोड़ रुपये के बकाया खाते शामिल हैं।

 

First Published : October 9, 2022 | 3:14 PM IST