बंधन बैंक अपनी संपत्ति आधार में विविधता लाएगा। साथ ही बैंक ने 2025 तक सुरक्षित ऋण बढ़ाकर 70 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी चंद्रशेखर घोष ने संकेत दिए कि परिसंपत्ति खातों का विविधीकरण बंधन बैंक की भावी योजनाओं का हिस्सा था।
घोष ने कहा, ‘2025 तक संपत्ति में सुरक्षित 70 प्रतिशत और असुरक्षित 30 प्रतिशत होगा। हम योजनाबद्ध तरीके से इस लक्ष्य तक पहुंचने की रणनीति बना रहे हैं। वर्तमान में संपत्ति बही का 39 प्रतिशत सुरक्षित ऋण है।’ घोष बैंक के ब्रांड एंबेसडर के रूप में सौरव गांगुली की नियुक्ति की घोषणा करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
घोष ने कहा, ‘बंधन एक छोटे संगठन के रूप में शुरु किया गया था, लेकिन हम एक सार्वभौमिक बैंक हैं।’ उन्होंने कहा कि आवासीय वित्त कंपनी गृह के अधिग्रहण से बैंक को अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने में मदद मिली थी और करीब 26 प्रतिशत आवास ऋण की हिस्सेदारी थी।
भविष्य के विकास का खाका पेश करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक सुरक्षित पोर्टफोलियो तैयार करेगा और उस दिशा में आवास ऋण के अलावा एमएसएमई पर मुख्य रूप से ध्यान होगा। घोष ने कहा, ‘अब तक कुल कर्ज में एमएसएमई की हिस्सेदारी 38 प्रतिशत है। एक बड़ा हिस्सा सुरक्षित ऋण का है। हम इस पर आगे बढ़ रहे हैं।’ वर्तमान में बैंक की करीब 5,640 शाखाएं हैं। 2025 तक 8,000 शाखाओं का लक्ष्य रखा गया है।