रेटिंग एजेंसी इक्रा ने एक आकलन में कहा है कि लघु वित्त बैंकों (एसएफबी) की सकल गैर निष्पादित संपत्ति (जीएनपीए) चालू वित्त वर्ष 2022 के अंत तक 70 से 80 आधार अंक बढऩे की संभावना है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद एसएफबी की संपत्ति की गुणवत्ता में कमी आई थी और वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में जीएनपीए बढ़कर 6.4 प्रतिशत हो गया था, जो वित्त वर्ष 21 के अंत में 5 प्रतिशत था। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि संग्रह में धीरे धीरे सुधार से मदद मिली, लेकिन पुनर्गठित पोर्टफोलियो का प्रदर्शन अभी भी निगरानी योग्य बना हुआ है।
कुल मिलाकर इक्रा को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 22 की दूसरी छमाही में जीएनपीए में कुछ कमी आएगी, लेकिन 31 मार्च, 2022 को रिपोर्ट किए गए जीएनपीए में 31 मार्च, 2021 के स्तर की तुलना में 70 से 80 आधार अंक तक बढ़ोतरी की संभावना है।
साथ ही इन बैंकों का जोखिम प्रोफाइल भी तुलनात्मक रूप से ऊपर रहने की संभावना है, क्योंकि इनके असुरक्षित कर्ज का अनुपात ज्यादा है। बाद में इस कर्जदाताओं ने वाहन ऋण, बिजनेस ऋण, संपत्ति के एवज में ऋण और हाउसिंग ऋण पर जोर दिया है।
बहरहाल रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि इन कर्जदाताओं की प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) में वित्त वर्ष 22 के दौरान तेजी से, करीब 20 प्रतिशत बढ़ेगी, जिसमें वित्त वर्ष 21 में 18 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी। हालांकि यह वित्त वर्ष 16 और वित्त वर्ष 20 में दर्ज 30 प्रतिशत सीएजीआर वृद्धि की तुनला में कम होगी।