Categories: बैंक

2 एसएफबी को सिडबी ने दिए 650 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:56 PM IST

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने दो लघु वित्त बैंकों एयू एसएफबी और जन एसएफबी को 650 करोड़ रुपये जारी किए हैं। यह धन वित्त कंपनियों व सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) के वित्तपोषण के लिए दिया गया है। इन एसएफबी को 530 करोड़ रुपये पहले ही जारी कर दिए गए हैं। यह वित्तीय सहायता भारतीय रिजर्व बैंक की विशेष नकदी सुविधा (6,000 करोड़ रुपये) की योजना के तहत दी गई है। सिडबी ने एक बयान में कहा है कि कोविड-19 के कारण एमएसएमई को आ रही नकदी की समस्या को देखते हुए सिडबी को यह सुविधा दी गई थी। इस वित्त पोषण के दायरे में कम रेटिंग व बगैर रेटिंग वाली वित्तीय इकाइयां आएंगी। दूरदराज के इलाकों के छोटे एनबीएफसी और एमएफआई को नकदी की समस्या झेलनी होती है, जिनका सामाजिक आर्थिक विकास में अहम योगदान होता है।

First Published : January 18, 2022 | 11:11 PM IST