Categories: बैंक

स्टेट बैंक ने किया शीर्ष स्तर पर अधिकारियों में फेरबदल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:22 AM IST

भारतीय स्टेट बैंक ने आज मानव संसाधन, रणनीति और सूचना प्रौद्योगिकी विभागों में बड़ी नियुक्तियों की घोषणा की।

ओम प्रकाश मिश्रा को अब मानव संसाधन का उप प्रबंधन निदेशक (डीएमडी) के साथ साथ कॉर्पोरेट विकास अधिकारी बनाया गया है। मिश्रा ने राणा आशुतोष कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया जिन्हें  रणनीति विभाग का डीएमडी और मुख्य डिजिटल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

वहीं रणनीति विभाग में डीएमडी और मुख्य डिजिटल अधिकारी रहे रवींद्र पांडे को अब डीएमडी और मुख्य सूचना अधिकारी बनाया गया है। अपनी नई भूमिका में पांडे समूचे आईटी पारितंत्र का नेतृत्व करेंगे जिसमें एसबीआई की प्रमुख बैंकिंग प्रणाली, डिजिटल चैनलों के साथ साथ 400 से अधिक एप्लीकेशनों का संचालन शामिल हैं।

स्टेट बैंक ने कहा कि पांडे का मुख्य कार्य एआई, एमएल, एनालिटिक्स, रोबोटिक्स, ब्लॉकचेन आदि जैसी उभरती तकनीकों को लागू कर एसबीआई को भविष्य में प्रमाणित करना है।

First Published : July 26, 2021 | 11:48 PM IST