Categories: बैंक

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक आईपीओ की तैयारी में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:17 AM IST

करीब सौ साल से परिचालन करने वाले तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (टीएमबी) ने अपने आईपीओ के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास मसौदा पत्र जमा कराया है।
बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी केवी राममूर्ति ने इसी साल अप्रैल में कहा था कि वह चालू वित्त वर्ष में ही आईपीओ के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं। मसौदा दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य के 1.583 करोउ़ ताजा शेयर शामिल किए जाएंगे।
जबकि प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा करीब 12,505 शेयरों को बिक्री पेशकश के लिए रखा जाएगा। कंपनी ने कहा कि ताजा निर्गम का उद्देश्य बैंक की पूंजी पर्याप्तता आवश्यकताओं को पूरा करना है। टीएमबी ने वित्त वर्ष 2021 में 603.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जबकि वित्त वर्ष 2020 में उसे 407.69 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। उसका शुद्ध ब्याज मार्जिन वित्त वर्ष 2021 में 1,537.5 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्त वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 1,319.51 करोड़ रुपये रहा था।

First Published : September 6, 2021 | 10:16 PM IST