Categories: बैंक

यूपीआई पर लेन-देन तेज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 8:51 AM IST

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के प्रमुख भुगतान प्लेटफॉर्म – यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर इजाफे का रुख जारी रहते हुए डिजिटल भुगतान में जनवरी के दौरान अच्छी वृद्धि देखी गई है। मात्रा और मूल्य दोनों के लिहाज से यह नए शीर्ष स्तर पर पहुंच गया है।
एनपीसीआई द्वारा जारी किए गए जनवरी के आंकड़ों के अनुसार यूपीआई ने 4.3 लाख करोड़ रुपये के 2.3 अरब लेनदेन दर्ज किए हैं, जो मात्रा और मूल्य दोनों के लिहाज से तीन प्रतिशत अधिक है। सालाना आधार पर यूपीआई के लेनदेेन की मात्रा में 76.5 प्रतिशत की उछाल आई है, जबकि लेनदेन के मूल्य में करीब 100 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसने लगातार चौथे महीने दो अरब (मात्रा) के स्तर को पार कर किया है।
दिसंबर में इसने 4.16 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2.23 अरब लेनदेने का संचालन किया था और नवंबर में इसने 3.90 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2.21 अरब लेनदेन संपन्न किए थे। वर्ष 2016 में शुरू किए जाने वाले यूपीआई ने पहली बार अक्टूबर 2019 में एक अरब लेनदेन का स्तर पार किया था। हालांकि एक महीने में एक अरब लेनदेन तक पहुंचने में यूपीआई को तीन साल लग गए, लेकिन एक अरब की और संया केवल एक साल में जुड़ गई।

First Published : February 2, 2021 | 11:39 PM IST