बैंक

Union Bank Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 13.7% बढ़कर 3,679 करोड़ रुपये पर

बैंक ने शनिवार को बताया कि उसकी शुद्ध ब्याज आमदनी 6.5 प्रतिशत बढ़कर 9,412 करोड़ रुपये हो गई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 20, 2024 | 2:37 PM IST

पब्लिक सेक्टर के यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून, 2024 तिमाही में 13.7 प्रतिशत बढ़कर 3,679 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने शुद्ध ब्याज मार्जिन मामले में चुनौतियों का संकेत दिया है।

बैंक ने शनिवार को बताया कि उसकी शुद्ध ब्याज आमदनी 6.5 प्रतिशत बढ़कर 9,412 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक ने कहा कि ब्याज में 11.5 प्रतिशत वृद्धि से इसमें योगदान मिला। इसका शुद्ध ब्याज मार्जिन 0.13 प्रतिशत घटकर 3.05 प्रतिशत रह गया।

बैंक की अन्य आय 15.53 प्रतिशत बढ़कर 4,509 करोड़ रुपये हो गई। जून तिमाही में शुद्ध ब्याज आय और अन्य आय में मार्च तिमाही की तुलना में कमी आई है।

बैंक की प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ए मणिमेखलाई ने इसका कारण उद्योग में पहली तिमाही में नरमी की सामान्य प्रवृत्ति को बताया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा समीक्षाधीन तिमाही में आम चुनाव होने के कारण भी कुछ सुस्ती आई।

First Published : July 20, 2024 | 2:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)