Categories: बैंक

येस बैंक के दूसरी तिमाही के ऋण 1.4 प्रतिशत तक बढ़े

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 11:03 PM IST

सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में निजी क्षेत्र के ऋणदाता येस बैंक की अग्रिम 1.4 प्रतिशत बढ़कर 1.66 लाख करोड़ रुपये रहीं, जो जून के अंत में 1.64 लाख करोड़ रुपये थीं।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के सहायक इस ऋणदाता ने जुलाई-सितंबर के दौरान रिटेल सेगमेंट के लिए 3,795 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए।
बीएसई को दी जानकारी के अनुसार बैंक ने वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में रिटेल सेगमेंट के लिए महज 424 करोड़ रुपये वितरित किए थे। बैंक का शेयर बीएसई पर 1.43 प्रतिशत की ऊंचाई के साथ 13.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था। मार्च के अंत के 1.71 लाख करोड़ रुपये के बकाया ऋणों के मुकाबले उसकी ऋण बुक 6 महीने में 2.7 प्रतिशत तक घटी है।
सितंबर के अंत में जमाएं 1517 प्रतिशत तक बढ़कर 1.35 लाख करोड़ रुपये रहीं जो जून के अंत तक 1.17 लाख करोड़ रुपये थीं। अप्रैल-सितंबर की अवधि में, बैंक की जमाएं मार्च के 1.05 लाख करोड़ रुपये से 28.9 प्रतिशत तक बढ़ीं।  हालांकि कुल जमाओं में चालू खाता और बचत खाता (सीएएसए) का योगदान जून के 28 प्रतिशत और माचर्य 2020 के 28.5 प्रतिशत से घटकर 26.2 प्रतिशत रह गया।

First Published : October 5, 2020 | 11:49 PM IST