बॉन्ड बाजार को ओएमओ की उम्मीद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 3:23 AM IST

बॉन्ड बाजार भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से द्वितीयक बाजार से काफी ज्यादा बॉन्ड खरीद की उम्मीद कर रहा है ताकि बॉन्ड का प्रतिफल कम हो और सरकार का 12 लाख करोड़ रुपये का उधारी कार्यक्रम आसानी से पूरा हो सके।
आरबीआई ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमओ) कार्यक्रम के तहत द्वितीयक बाजार से बॉन्ड की खरीद या बिक्री करता है। ओएमओ की हालांकि घोषणा होती है, लेकिन केंद्रीय बैंक बिना घोषणा के भी बॉन्ड की खरीद कर लेता है। इस वित्त वर्ष में अब तक आरबीआई ने द्वितीयक बाजार से करीब 1.14 लाख करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे हैं, जिसकी मोटे तौर पर घोषणा की गई थी। इसे अप्रत्यक्ष तौर पर मुद्रीकरण कहा जा सकता है, जिसे केंद्रीय बैंक को इस वित्त वर्ष में और ज्यादा करना पड़ सकता है। यह कहना है बॉन्ड डीलरों का। ऐसी खरीद से प्रतिफल घटता है या बॉन्ड की कीमतें मजबूत होती हैं और सरकार को सस्ती दरों पर उधार मिल जाता है जो ऐसे बॉन्ड जारी करती है।
शुक्रवार को बॉन्ड का प्रतिफल 9 आधार अंक चढ़ गया था और बॉन्ड डीलर 10 वर्षीय प्रतिभूतियों की साप्ताहिक नीलामी में की गई पेशकश पर ज्यादा प्रतिफल चाहते थे। आरबीआई ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और 18,000 करोड़ रुपये के 10 वर्षीय बॉन्ड की नीलामी में 4,673.93 करोड़ रुपये के बॉन्ड बिना बिके रह गए। ये बॉन्ड एक पखवाड़े पहले पेश कि ए गए थे और उसने 10 वर्षीय बन्ड की जगह ली, जो महज तीन महीने के लिए बेंचमार्क था।
इस वित्त वर्ष में अब तक सरकार ने बाजार से बॉन्ड के जरिए 5.84 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के प्रमुख (फिक्स्ड इनकम) बद्रीश कुलहल्ली ने कहा, शुक्रवार को हुई नीलामी में निवेशकों की तरफ से थकावट के संकेत नजर आए और आरबीआई की तरफ से सहारे के अभाव में बाजार में और आपूर्ति को लेकर सीमित क्षमता होगी।

First Published : August 17, 2020 | 12:25 AM IST