वित्त-बीमा

Holi से सीखें मनी मैनेजमेंट का फॉर्मूला, ये 5 Tips बनाएंगे मुनाफे का पोर्टफोलियो

इस होली, सिर्फ त्योहार नहीं मनाएं, बल्कि बाजार से जुड़े फाइनेंशियल सबक भी सीखें और अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को बेहतर बनाएं!

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 13, 2025 | 4:53 PM IST

होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि नई रणनीतियों और संतुलित प्लानिंग का प्रतीक भी है—बिल्कुल वैसे ही जैसे सफल निवेश की दुनिया में होता है। बाजार में अच्छा रिटर्न पाने के लिए जिस तरह सही एसेट एलोकेशन जरूरी है, वैसे ही होली में भी सही रंगों का मिश्रण त्योहार की खूबसूरती बढ़ाता है।

होलिका दहन हमें सिखाता है कि बेकार की चीजों को छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए—ठीक वैसे ही जैसे निवेश में हमें खराब एसेट्स और नुकसानदायक स्ट्रेटजी को छोड़कर फोकस्ड अप्रोच अपनानी चाहिए। वहीं, रंगों से खेलते समय बैलेंस जरूरी होता है, जो निवेश की दुनिया में डायवर्सिफिकेशन और रिस्क मैनेजमेंट की अहमियत को दर्शाता है। इस होली, सिर्फ त्योहार नहीं मनाएं, बल्कि बाजार से जुड़े फाइनेंशियल सबक भी सीखें और अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को बेहतर बनाएं!

इस होली से हम मनी मैनेजमेंट के 5 अहम गुर सीख सकते हैं, जिसके चलते सालोंसाल आपका पोर्टफोलियो मुनाफे से सराबोर रहेगा।

1. फाइनेंशियल प्लानिंग को हल्के में न लें, समय पर करें सही प्लानिंग

क्या आपने कभी होली की तैयारी आखिरी समय पर की है? नहीं ना! रंग, गुझिया और ड्रिंक्स के लिए पहले से शॉपिंग लिस्ट बनाते हैं, बजट तय करते हैं और हर चीज समय पर खरीदते हैं, ताकि त्योहार बिना किसी परेशानी के मने।

यही तरीका फाइनेंशियल प्लानिंग पर भी लागू होता है। अगर आप अपने सपनों का घर लेना चाहते हैं, बच्चों की पढ़ाई के लिए बचत करना चाहते हैं या रिटायरमेंट को सुरक्षित बनाना चाहते हैं, तो जल्द शुरुआत करना और नियमित बचत करना बेहद जरूरी है।

बचत के लिए अपनाएं ये आसान तरीके:

  • बचत खाता खोलें: हर महीने ऑटोमैटिक डिपॉजिट सेट करें, ताकि सेविंग की आदत बने।
  • लक्ष्य आधारित बचत करें: त्योहारों, छुट्टियों या इमरजेंसी फंड के लिए अलग से पैसा बचाएं।

2. डाइवर्सिफिकेशन है जरूरी

होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि वसंत के रंग-बिरंगे मौसम की शुरुआत भी है। जिस तरह अलग-अलग रंग होली के उत्साह को बढ़ाते हैं, वैसे ही निवेश पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफिकेशन जरूरी होता है। डाइवर्सिफिकेशन का मतलब है कि आपके निवेश में सिर्फ एक एसेट क्लास नहीं बल्कि कई तरह के विकल्प हों। एक संतुलित पोर्टफोलियो में स्टॉक्स, बॉन्ड्स, रियल एस्टेट, गोल्ड और अन्य फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स शामिल होते हैं। यह तरीका निवेश को सुरक्षित रखने और लॉन्ग-टर्म ग्रोथ में मदद करता है। इसलिए, जैसे होली में रंगों का महत्व होता है, वैसे ही निवेश में डाइवर्सिफिकेशन भी जरूरी है।

स्मार्ट फाइनेंशियल टिप्स:

म्यूचुअल फंड्स में निवेश करें, जहां आपका पैसा इक्विटी, डेट और गोल्ड जैसे अलग-अलग एसेट्स में डाइवर्सिफाई होता है।
सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) अपनाएं, जिससे धीरे-धीरे लॉन्ग-टर्म वेल्थ क्रिएशन में मदद मिलेगी।

3. त्यौहार में खर्च का रखें ध्यान, बजट के बाहर न जाएं

त्यौहारों का मौसम आते ही खर्च बढ़ने लगता है। नए कपड़े, गिफ्ट्स और पार्टियों पर ज्यादा पैसे खर्च हो जाते हैं, जिससे बाद में पछताना पड़ सकता है। खासकर होली के बाद कई लोग महसूस करते हैं कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा खर्च कर दिया।

बचत के लिए ये आसान टिप्स अपनाएं:

क्रेडिट कार्ड का सोच-समझकर इस्तेमाल करें – ऐसे कार्ड चुनें जो कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स या फेस्टिव ऑफर दें, ताकि खरीदारी पर बचत हो सके।
खर्च की सीमा तय करें – क्रेडिट कार्ड पर लिमिट सेट करें, ताकि बेवजह कर्ज न बढ़े।

4. आर्थिक जोखिमों से बचने के लिए जरूरी फाइनेंशियल टिप्स

होली पर हम अपनी त्वचा और आंखों की सुरक्षा के लिए ऑर्गेनिक रंगों का इस्तेमाल करते हैं, तेल लगाते हैं और सनग्लास पहनते हैं। इससे हम बिना किसी परेशानी के त्योहार का आनंद ले सकते हैं।

ठीक इसी तरह, हमारे पैसों की भी सुरक्षा जरूरी है। अचानक होने वाले खर्च जैसे मेडिकल इमरजेंसी, नौकरी छूटना या कोई बड़ा खर्च अगर पहले से प्लान न हो तो बचत पर असर डाल सकते हैं। इसलिए, आर्थिक रूप से तैयार रहना जरूरी है।

ऐसे बचा सकते हैं अपने पैसे

  • फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करें – यह एक सुरक्षित इमरजेंसी फंड बनाने का अच्छा तरीका है, जिसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है।
  • 3-6 महीने का खर्च अलग रखें – इसे FD या सेविंग अकाउंट में रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आसानी से इस्तेमाल कर सकें।

5. निवेश की बुराइयों को दूर करें और समझदारी से बढ़ाएं वेल्थ

होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर होलिका दहन की परंपरा जुड़ी हुई है, जो राजा हिरण्यकश्यप, उनकी बहन होलिका और भक्त प्रह्लाद की कथा से प्रेरित है। कथा के अनुसार, हिरण्यकश्यप ने अपने बेटे प्रह्लाद को भगवान विष्णु की भक्ति करने से रोकने के लिए उसे जलती चिता में बैठाने का आदेश दिया था। लेकिन भगवान विष्णु की कृपा से प्रह्लाद सुरक्षित बच गया और होलिका जलकर भस्म हो गई। इस तरह यह त्योहार हमें यह सिखाता है कि अंत में जीत अच्छाई की ही होती है।

निवेश के मामले में भी यही सीख लागू होती है। हमें उन गलतियों से बचना चाहिए जो वेल्थ क्रिएशन में बाधा बन सकती हैं। गलत फैसले, अधूरी जानकारी, अफवाहों के आधार पर निवेश, जल्दबाजी में रिडम्प्शन और मार्केट टाइमिंग जैसी गलतियां आपके फाइनेंशियल ग्रोथ को प्रभावित कर सकती हैं।

इसलिए, समझदारी से निवेश करें, सही जानकारी जुटाएं और लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन पर फोकस करें। जैसे होली में बुराइयों का दहन किया जाता है, वैसे ही निवेश में होने वाली गलतियों को भी खत्म कर, स्मार्ट इन्वेस्टमेंट की ओर बढ़ें।

(सोर्स: मनी मैनेजमेंट के ये टिप्‍स मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी, ICICI Bank, IndusInd Bank के ब्‍लॉग से लिए गए हैं।)

First Published : March 13, 2025 | 4:53 PM IST