वित्त-बीमा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को पीएम इंटर्नशिप स्कीम ऐप करेंगी लॉन्च

CII अपने 47 मॉडल करियर सेंटर्स में भी ऐसे सुविधा डेस्क बनाएगा, जहां इंटर्नशिप से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।

Published by
रुचिका चित्रवंशी   
Last Updated- March 13, 2025 | 7:37 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) ऐप लॉन्च करेंगी। इस ऐप से युवाओं को इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही, वह कोलकाता में पहला सुविधा केंद्र भी शुरू करेंगी। यह केंद्र कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा बनाया गया है। यहां युवाओं को इंटर्नशिप के बारे में जानकारी और मदद मिलेगी।

देशभर में 47 सुविधा केंद्र बनेंगे

CII अपने 47 मॉडल करियर सेंटर्स में भी ऐसे सुविधा डेस्क बनाएगा, जहां इंटर्नशिप से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। यह मोबाइल ऐप भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशन एंड जियोइंफॉर्मेटिक्स (BISAG) ने बनाया है। यह संस्था पहले से इस योजना का पोर्टल चला रही है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, मोबाइल फोन पर आवेदन करना कंप्यूटर से आसान होगा, इसलिए ऐप बनाया गया है।

अब तक 1.18 लाख से ज्यादा इंटर्नशिप के मौके

सरकार ने लोकसभा में बताया कि PMIS के दूसरे दौर में अब तक 1,18,000 से ज्यादा इंटर्नशिप के मौके दिए जा चुके हैं। कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि सरकार राज्य सरकारों, मंत्रालयों और उद्योग संगठनों के साथ मिलकर इस योजना को बढ़ा रही है।

1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) की घोषणा बजट 2024-25 में हुई थी। इसका मकसद पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप देना है। इसका पायलट प्रोजेक्ट 3 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था। 2024-25 में 1,25,000 इंटर्नशिप देने का लक्ष्य रखा गया था। पहले दौर में 1,27,000 से ज्यादा इंटर्नशिप के मौके मिले थे। दूसरा दौर 9 जनवरी 2025 से शुरू हो चुका है और नई इंटर्नशिप के मौके जोड़े जा रहे हैं। सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के लिए ₹840 करोड़ मंजूर किए हैं, जिसमें से ₹48 करोड़ खर्च हो चुके हैं।

First Published : March 13, 2025 | 7:35 PM IST