वित्त-बीमा

RBI पोर्टल पर फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड अब रिटेल निवेशकों के लिए उपलब्ध

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 नवंबर, 2021 को RBI-रिटेल डायरेक्ट योजना शुरू की थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 23, 2023 | 8:30 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को कहा कि खुदरा निवेशक उसके रिटेल डायरेक्ट पोर्टल के माध्यम से अब फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड, 2020 (कर योग्य) की खरीदारी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 नवंबर, 2021 को RBI-रिटेल डायरेक्ट योजना शुरू की थी।

इस योजना ने निवेश की प्रक्रिया को सरल बनाकर सरकारी प्रतिभूतियों तक खुदरा निवेशकों की पहुंच को आसान कर दिया है। योजना के तहत व्यक्तिगत निवेशक ऑनलाइन पोर्टल की मदद से RBI के साथ एक रिटेल डायरेक्ट गिल्ट खाता खोल सकते हैं। उस खाते का इस्तेमाल करते हुए प्राथमिक और द्वितीयक बाजारों में सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश किया जा सकता है।

RBI ने बयान में कहा, ‘‘रिटेल डायरेक्ट पोर्टल के जरिये पेश किए जाने वाले उत्पादों की श्रृंखला का विस्तार करते हुए रिजर्व बैंक ने भारत सरकार के परामर्श से फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड्स, 2020 (कर-योग्य) यानी एफआरएसबी 2020 (टी) की खरीद को भी सक्षम बना दिया है।’’

एफआरएसबी केंद्र सरकार की तरफ से जारी होने वाले ऐसे बॉन्ड हैं जिनका लेनदेन नहीं हो सकता है। जारी होने की तारीख से सात साल बाद इनका भुगतान किया जाता है। इससे पहले खुदरा निवेशकों को इस पोर्टल के माध्यम से केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों, ट्रेजरी बिल, राज्य सरकार की प्रतिभूतियों और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने की अनुमति थी।

First Published : October 23, 2023 | 8:30 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)