एफपीआई ने जून में 14,000 करोड़ रुपये निकाले

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:18 PM IST

घरेलू और वैश्विक मोर्चे पर घटनाक्रम से चिंतित विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का भारतीय शेयर बाजारों में बिकवाली का सिलसिला जारी है। एफपीआई ने इस महीने अबतक भारतीय बाजारों से 14,000 करोड़ रुपये की निकासी की है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस साल एफपीआई अब तक भारतीय शेयर बाजारों से 1.81 लाख करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं।
जियो​जित फाइनैंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि आगे चलकर एफपीआई की बिकवाली जारी रहेगी। हालांकि, लघु और मध्यम अवधि में बिकवाली कुछ घट सकती है। नायर ने कहा, ‘इसकी वजह यह है कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती, सख्त मौद्रिक रुख, आपूर्ति पक्ष की दिक्कतों और ऊंची मुद्रास्फीति को बाजार पहले ही स्वीकार कर चुका है। केंद्रीय बैंकों द्वारा दीर्घावधि में आक्रामक मौद्रिक रुख तभी जारी रहेगा जबकि मुद्रास्फीति ऊंची हो।’
एफपीआई ने एक से 10 जून के दौरान शेयर बाजारों से शुद्ध रूप से 13,888 करोड़ रुपये की निकासी की है।     भाषा

First Published : June 13, 2022 | 12:38 AM IST