एफपीआई ने बाजार से निकाले 5,689 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:25 AM IST

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जुलाई में अबतक भारतीय शेयर बाजारों से 5,689 करोड़ रुपये की निकासी की है। विभिन्न घरेलू और वैश्विक कारकों की वजह से एफपीआई ने सतर्कता का रुख अपनाया हुआ है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने एक से 23 जुलाई के दौरान शेयरों से 5,689.23 करोड़ रुपये की निकासी की। इस दौरान उन्होंने ऋण या बॉन्ड बाजार में 3,190.76 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस तरह उनकी शुद्ध निकासी 2,498.47 करोड़ रुपये रही।
मॉर्निंगस्टार इंडिया के सहायक निदेशक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, मूल्यांकन में बढ़ोतरी, कच्चे तेल में उछाल तथा डॉलर के मजबूत होने से विदेशी निवेशक निकट भविष्य में जोखिम उठाने से बच रहे हैं।
ग्रो के सह-संस्थापक हर्ष जैन ने कहा कि बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी-50 इस समय सर्वकालिक उच्चस्तर पर हैं, इस वजह से विदेशी निवेशक निवेश में सतर्कता बरत रहे हैं। जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, पिछले छह कारोबारी सत्रों में एफपीआई ने लगातार बिकवाली की है।   

First Published : July 26, 2021 | 12:15 AM IST