जीवन बीमा बिक्री के नए चैनलों में तेजी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:25 AM IST

लगता है कि पारंपरिक व्यक्तिगत एजेंसी चैनल नए चैंनलों जैसे कॉर्पोरेट एजेंसी और डायरेक्ट सेलिंग का मार्ग प्रशस्त कर रहा है जिसमें हाल के दिनों में तेजी आई है।
बीमा नियामक एवं विकास प्रधिकरण (इरडा) की 2007-08 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार बैंकएश्योरेंस चैनल, जिसके तहत बीमा कंपनियां अपनी योजनाएं बैंकों के माध्यम से बेचती हैं, से 7.28 फीसदी नए कारोबारी प्रीमियम की प्राप्ति हुई। इसमें व्यक्तिगत और सामूहिक दोनों तरह की बीमा शामिल है।
व्यक्तिगत एजेंटों की हिस्सेदारी नए कारोबारी प्रीमियम में 72.17 प्रतिशत जबकि कॉर्पोरेट एजेंटों की हिस्सेदारी 3.74 फीसदी की रही। निजी क्षेत्र में बैंकएश्योरेंस चैलन का येगदान नए कारोबारी प्रीमियम में 18.20 प्रतिशत रहा जबकि व्यक्तिगत एजेंटों का 53.46 फीसदी और कॉर्पोरेट एजेंटों का 9.92 प्रतिशत रहा।
दूसरी तरफ सार्वजनिक क्षेत्र के और देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने व्यक्तिगत एजेंटों के माध्यम से 98.36 प्रतिशत नया कारोबारी प्रीमियम प्राप्त किया और साल 2007-08 के कुल प्रीमियम में इनकी हिस्सेदारी 82.68 प्रतिशत की रही।
तालिका के आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि पारंपरिक व्यक्तिगत एजेंसी चैनल की जगह अब कॉर्पोरेट एजेंसी और डायरेक्ट सेलिंग चैनल का योगदान बीमा कारोबार में बढ़ रहा है।

First Published : May 1, 2009 | 1:45 PM IST