वित्त-बीमा

अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार से बीमा प्रीमियम कलेक्शन भी बढ़ेगा: Moody’s Ratings

मूडीज ने कहा, "हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था सात प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, जो पिछले वर्ष की 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर से कम है।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 20, 2025 | 7:35 PM IST

मूडीज रेटिंग्स ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था सात प्रतिशत की दर से बढ़ेगी और इस मजबूत वृद्धि से बीमा प्रीमियम में भी बढ़ोतरी होगी। मूडीज का अनुमान है कि भारतीय बीमा कंपनियों को लगातार प्रीमियम वृद्धि से लाभ मिलेगा, जिसे भारत के मजबूत आर्थिक विस्तार और स्वास्थ्य बीमा की बढ़ती मांग से मदद मिलेगी।

मूडीज ने कहा, “हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था सात प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, जो पिछले वर्ष की 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर से कम है। क्रय शक्ति समता पर भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) भी बढ़ रही है।

Also read: SBI Life: तीसरी तिमाही नतीजों के बाद BUY की सलाह, 4 ब्रोकरेज ने दिए 29% तक अपसाइड के टारगेट

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार, मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। उच्चतर औसत आय और बीमा के बारे में लोगों की बढ़ती समझ से खासकर स्वास्थ्य बीमा की मांग बढ़ेगी।

First Published : January 20, 2025 | 7:35 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)