चुनींदा एजेंटों के पास भी जमा होगा बीमा प्रीमियम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:09 PM IST

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने चुनींदा एजेंटों को बीमे का रिनीवल प्रीमियम लेने की अनुमति दे दी है। यानी अब एजेंटों के पास भी प्रीमियम जमा किया जा सकेगा।


एलआईसी ने वरिष्ठ एजेंटों को नए एजेंटों की भर्ती और उन्हें प्रशिक्षित करने का जिम्मा देने का भी फैसला किया है। एलआईसी के जोनल मैनेजर, दक्षिण क्षेत्र बी. मणिवन्णन ने यहां पत्रकारों को बताया कि एलआईसी के एजेंट सशक्तिकरण योजना के तहत पूरे देश में 10,000 एजेंटों का चुनाव हुआ है जो एलआईसी पॉलिसीधारकों से नगद या फिर चैक के जरिए नवीनीकृत प्रीमियम एकत्र करेंगे।

इन चयनित एजेंटों में से 1,000 एजेंट दक्षिण जोन से हैं। इस जोन में तमिलनाडु, केरल और पांडिचेरी के क्षेत्र आते हैं। इस काम के लिए वे ही एजेंट पात्र हैं जिन्हें एलआईसी चेयरमैन क्लब की सदस्यता मिली हुई है। उन्होंने बताया कि एक सितंबर से इन एजेंटों को हर लेन देन पर एलआईसी 3 रुपये देगी।

मणिवन्णन ने बताया कि दक्षिण जोन से 1.2 लाख एजेंटों में से 5,100 प्रमुख लाइफ इंश्यारेंस एजेंट (सीएलआईए) नियुक्त किए गए हैं। ये अब एलआईसी के प्रॉडक्ट बेचने के लिए नए एजेंटों की भर्ती कर उन्हें प्रशिक्षण देंगे। हर सीएलआईए अधिकतम 25 एजेंटों की नियुक्ति कर सकेगा।

हर जोन के प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जारी वित्त वर्ष में अब तक 11 लाख पॉलिसियां बेची गई हैं। इनसे 1,320 करोड़ रुपये की बतौर प्रथम प्रीमियम आय (एफपीआई) हुई। दक्षिण जोन में एर्नाकुलम डिविजन 177.09 करोड़ रुपये के एफपीआई के साथ अव्वल रहा।

इसके बाद 161.25 करोड़ रुपये के साथ त्रिवेंद्रम दूसरे स्थान पर रहा। इस झोन ने 635 पेंशन और सुपर ग्रुप सुपरएन्युएशन पॉलिसियां बेचीं। इनके जरिए उसे 317.87 करोड़ रुपये मिले। जोन ने बैंकों के जरिए 19,243 पॉलिसियां बेचीं और बतौर प्रीमियम 17.04 करोड़ रुपये एकत्र किए।

First Published : September 1, 2008 | 11:23 PM IST