बीमा नियामक कारोबार सुगमता पर कर रहा सुधार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:16 PM IST

वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने एक लिखित जवाब में कहा है कि भारतीय जीवन बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण
(आईआरडीएआई) दक्षता सुधार की श्रृंखला चला रहा है, ताकि बीमा कंपनियों में कारोबार सुगमता को प्रोत्साहन मिल सके।
संसद में पूछा गया था कि क्या नियामक मौजूदा नियामकीय ढांचे को तार्किक बनाने और नियमन के दायरे में आने वाली इकाइयों के अनुपालन बोझ को कम कर रहा है, जिससे उनकी वृद्धि को समर्थन मिल सके, इसके जबाव में मंत्री ने यह जानकारी दी।
मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि बीमा नियामक ने कई कार्यसमूह का गठन किया है, जिसे जीवन बीमा काउंसिल और जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के अधीन मौजूदा नियमों की समग्र समीक्षा का काम सौंपा गया है।
इसके अलावा बीमा नियामक ने नई बीमा कंपनियों के पंजीकरण के आवेदनों पर विचार करने के लिए नई व्यवस्था विकसित की है। नई व्यवस्था के तहत कनाडा के अरबपति प्रेम वत्स के फेयरफैक्स ग्रुप और जनरल इंश्योरेंस कंपसनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के प्रवर्तक कमलेश गोयल ने नई बीमा कंपनियों की स्थापना के लाइसेंस का आवेदन किया है।

First Published : July 27, 2022 | 1:09 AM IST