बीमा

हर साल 10 फीसदी से अधिक न बढ़ाएं बीमा प्रीमियम

अगर बीमाकर्ता को साल में 10 प्रतिशत से ज्यादा प्रीमियम बढ़ाने की जरूरत पड़ती है तो नियामक से इसके लिए पूर्व मंजूरी लेने की जरूरत होगी

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 30, 2025 | 10:22 PM IST

नवीकरण के दौरान स्वास्थ्य बीमा कंपनियों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की कई खबरें आने के बाद भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने गुरुवार को एक दिशानिर्देश जारी करके कहा है वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में एक साल में 10 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि नहीं की जा सकती है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आईआरडीएआई ने बयान में कहा है कि अगर बीमाकर्ता को साल में 10 प्रतिशत से ज्यादा प्रीमियम बढ़ाने की जरूरत पड़ती है तो नियामक से इसके लिए पूर्व मंजूरी लेने की जरूरत होगी। नियामक ने यह भी कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों को वापस लेने के मामले में भी नियामक की पूर्व स्वीकृति आवश्यक होगी।

First Published : January 30, 2025 | 10:22 PM IST