बीमा

अप्रैल में आने को है बीमा वाहक पोर्टल

नियामक ने यह भी कहा है कि उद्योग के शीर्ष अधिकारियों ने अनुपालन योग्य, सरल, समग्र और ग्राहक के अनुकूल मॉडल के लिए सहमति दी है।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- February 16, 2025 | 10:29 PM IST

बीमा नियामक ने कहा है कि महिला केंद्रित स्थानीय स्तर पर बीमा की बिक्री करने वाली योजना, बीमा वाहक पोर्टल का काम पूरा होने वाला है और अप्रैल 2025 से ‘वाहक’ पेश किए जाने की तैयारी है।

भारतीय जीवन बीमा एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने बीमा और गैर जीवन बीमा कंपनियों के सीईओ के साथ हैदराबाद में 13 और 14 फरवरी 2025 को 2 दिन तक चली तिमाही बैठक, बीमा मंथन के दौरान बीमा त्रयी को चरणबद्ध तरीके से लाने के प्रमुख मसलों पर चर्चा की।

नियामक ने यह भी कहा है कि उद्योग के शीर्ष अधिकारियों ने अनुपालन योग्य, सरल, समग्र और ग्राहक के अनुकूल मॉडल के लिए सहमति दी है।

 

First Published : February 16, 2025 | 10:29 PM IST