बीमा

LIC का VNB मार्जिन लक्ष्य से कम, एनालिस्ट्स ने कहा- वृद्धि संतोषजनक नहीं

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में एलआईसी का वीएनबी मार्जिन पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20 आधार अंक सुधरकर 13.90 फीसदी हो गया है।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- August 11, 2024 | 10:08 PM IST

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के अंत में सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के न्यू बिजनेस मार्जिन (वीएनबी) के मूल्य में सुधार हुआ है, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि मुनाफे को लेकर बीमा कंपनी के मध्यावधि लक्ष्यों के हिसाब से यह वृद्धि संतोषजनक नहीं है।

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में एलआईसी का वीएनबी मार्जिन पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20 आधार अंक सुधरकर 13.90 फीसदी हो गया है। बीमाकर्ता के कारोबार में बदलाव के कारण ऐसा हुआ है।

कुल एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्वीवैलेंट (एपीई) में नॉन-पार पॉलिसियां वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में बढ़कर 14 फीसदी हो गई है, जो पिछले साल की तुलना में 759 आधार अंक ज्यादा है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में व्यक्तिगत एपीई मिक्स में नॉन-पार पॉलिसियों की हिस्सेदारी 23.94 फीसदी हो गई है, जो एक साल पहले 10.22 फीसदी थी। वीएनबी मार्जिन जीवन बीमा कंपनियों के मुनाफे का मापक है।

First Published : August 11, 2024 | 10:08 PM IST