बीमा

कोटक जनरल इंश्योरेंस में 51% हिस्सा लेगी ज्यूरिख इंश्योरेंस, ग्लोबल बीमा कंपनी तोड़ेगी निवेश का एक बड़ा रिकॉर्ड

ज्यूरिख इंश्योरेंस द्वारा 51 फीसदी हिस्सेदारी का अ​धिग्रहण पूरा होने के बाद कोटक जनरल इंश्योरेंस कोटक महिंद्रा बैंक की सहायक कंपनी नहीं रह जाएगी।

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- November 02, 2023 | 9:06 PM IST

ज्यूरिख इंश्योरेंस ग्रुप करीब 4,051 करोड़ रुपये में कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (कोटक जनरल इंश्योरेंस) में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। किसी भारतीय गैर-जीवन बीमा कंपनी में किसी वै​श्विक बीमा कंपनी का यह सबसे बड़ा निवेश है। ज्यूरिख कंपनी में 19 फीसदी हिस्सेदारी और हासिल करना चाहती है ताकि उसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 70 फीसदी हो जाए।

प्रस्तावित लेनदेन के लिए कोटक जनरल इंश्योरेंस की कीमत करीब 7,943 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह सौदा जून 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है और उसके बाद अगले तीन साल में 19 फीसदी हिस्सेदारी और खरीदी जाएगी। ज्यूरिख इंश्योरेंस द्वारा 51 फीसदी हिस्सेदारी का अ​धिग्रहण पूरा होने के बाद कोटक जनरल इंश्योरेंस कोटक महिंद्रा बैंक की सहायक कंपनी नहीं रह जाएगी।

कोटक महिंद्रा बैंक, कोटक जनरल इंश्योरेंस और ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने इस लेनदेन के लिए नि​श्चित समझौता किया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने एक बयान में कहा है कि नई पूंजी एवं शेयर खरीद के जरिये यह निवेश 4,051 करोड़ रुपये का है।

कोटक जनरल इंश्योरेंस में 51 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण में करीब 1,609 करोड़ रुपये तक की नई पूंजी शामिल है। बीमा कंपनी में कोटक महिंद्रा बैंक की अभी 100 फीसदी हिस्सेदारी है।

कोटक जनरल इंश्योरेंस की सकल प्रीमियम आय वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 1,148.3 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2022 में 753.88 करोड़ रुपये थी। मार्च 2023 के अंत में वह 1,743.80 करोड़ रुपये की संपत्ति संभाल रही थी, जबकि एक साल पहले यह संपत्ति यानी एयूएम 1,231.13 करोड़ रुपये थीं।

मार्च 2023 में समाप्त वर्ष के लिए कंपनी की शुद्ध हैसियम 341.07 करोड़ रुपये थी जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 233.35 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की चुकता शेयर पूंजी 680 करोड़ रुपये थी। कंपनी की वा​र्षिक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2023 में उसे 117.28 करोड़ रुपये का घाटा हुआ जबकि वित्त वर्ष 2022 में उसका घाटा 123.13 करोड़ रुपये था।

जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2023 तक कोटक जनरल इंश्योरेंस की सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय एक साल पहले की समान अव​धि के मुकाबले 61.2 फीसदी बढ़कर 284.08 करोड़ रुपये हो गई। सामान्य बीमा क्षेत्र में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 0.52 फीसदी है।

ज्यूरिख पिछले कुछ समय से भारत के बीमा बाजार में उतरने की संभावनाएं तलाश रही थी। निवेश बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि उसने रिलायंस कैपिटल के सामान्य बीमा कारोबार के लिए संयुक्त बोली लगाने के मकसद से एक भारतीय कारोबारी समूह के साथ भी बातचीत की थी।

कोटक और ज्यूरिख के बीच यह सौदा भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्रा​धिकरण और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरियों पर निर्भर करेगा।

कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) दीपक गुप्ता ने कहा कि दोनों कंपनियों की विशेषज्ञता और संसाधन साथ आएंगे तो ग्राहकों की नई जरूरतें पूरी करने के लिए नवोन्मेषी समाधान उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी के सीईओ (ए​शिया प्रशांत) तुलसी नायडू ने कहा कि भारत अपार संभावनाओं के साथ दुनिया का सबसे महत्त्वपूर्ण बाजार है।

डिस्क्लेमर: बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक परिवार के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है।

First Published : November 2, 2023 | 8:40 PM IST