कोटक ने दरें 40 फीसदी तक घटाईं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:02 PM IST

कोटक लाइफ ने कहा कि उसने अपने टर्म प्लान की दरों में 40 फीसदी तक की कटौती की है। कंपनी द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि यह कटौती इरडा द्वारा घटाए गए सॉलवेंसी मार्जिन जरूरतों के बाद की गई है।


कंपनी के प्रबंध निदेशक गौरांग शाह ने कहा कि हम कोटक टर्म और कोटक प्रेफ र्ड टर्म को री-लांच करते हुए खुश हैं। हम मानते हैं कि भारत जैसे देश में जहां बीमा घनत्व काफी है, वहां पर सस्ते टर्म प्लान से इस बढ़ानें में मदद मिलेगी।

इन घटी हुई दरों पर एक 30 साल का व्यक्ति को जो 10 लाख का कवर 10 साल के लिए कोटक टर्म प्लान लेता है, उसे 182 रुपए प्रति महीने की लागत पड़ेगी (सेवा कर को हटाकर)। कोटक लाइफ इंश्योरेंस कोटक महिंद्रा बैंक और ओल्ड पीएलसी के बीच का संयुक्त उपक्रम है।

First Published : August 28, 2008 | 9:52 PM IST