वित्त-बीमा

एसएमएफजी इंडिया को 9.1 करोड़ यूरो का कर्ज

डॉयचे बैंक ने सोमवार को बयान में बताया, यह तीन साल की अवधि का स्थिरता-संबंधी ऋण है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 09, 2024 | 11:14 PM IST

जर्मनी के ऋणदाता डॉयचे बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट को 9.1 करोड़ यूरो (लगभग 813 करोड़ रुपये) का कर्ज दिया है।

डॉयचे बैंक ने सोमवार को बयान में बताया, यह तीन साल की अवधि का स्थिरता-संबंधी ऋण है। इससे जापान की एसएमएफजी की स्थानीय शाखा द्वारा वंचित अर्ध-शहरी क्षेत्रों में छोटे व्यवसायों तथा महिला कर्जदारों को कर्ज दिया जाएगा।

सितंबर तक कंपनी की 1,000 से अधिक शाखाएं थीं और प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) करीब 50,000 करोड़ रुपये की थीं।

ड्यूश बैंक एजी के नकद प्रबंधन एवं व्यापार वित्त प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा, ‘स्थायित्व से जुड़े इस ऋण का पूरा होना भारत में स्थायी वित्त को बढ़ावा देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है।’ भाषा

First Published : December 9, 2024 | 11:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)