प्रतिबंध की अवधि नजदीक, एनएफओ की तैयारी में म्युचुअल फंड

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:08 PM IST

परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां (एएमसी) नई फंड पेशकशों (एनएफओ) को पेश करने की तैयारी कर रही हैं, क्योंकि तीन महीने की प्रतिबंध की अवधि समाप्त होने वाली है। शुक्रवार को कम से कम पांच एएमसी ने नई योजनाएं पेश करने की अनुमति मांगने के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष अपने दस्तावेज सौंपे।
चूंकि अप्रैल में नए मानकों के क्रियान्वयन में विलंब की वजह से कोई नया एनएफओ नहीं आया।
एक मझोले आकार के फंड हाउस के मुख्य कार्याधिकारी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि इस उद्योग में अब नए नियम लागू हैं। म्युचुअल फंड उद्योग में आने वाले दिनों में फिर से कई एनएफओ आ सकते हैं।’अक्टूबर 2021 में जारी अपने सर्कुलर में सेबी ने कहा था कि स्टॉक ब्रोकरों या क्लियरिंग सदस्यों द्वारा फंडों या यूनिट की किसी भी तरह से पूलिंग सभी म्युचुअल फंड लेनदेन के लिए बंद होनी चाहिए। नियामक ने उद्योग से इस बदलाव पर 1 अप्रैल 2022 से अमल करने को कहा था।
हालांकि चर्चाओं और समझौते के बाद सेबी ने एमएफ उद्योग के लिए यह समय-सीमा बढ़ाकर 1 जुलाई कर दी थी जिससे कि उद्योग को निवेशकों के हित और म्युचुअल फंड खरीदारी एवं बिकवाली को आसान बनाने में मदद मिल सके।

First Published : June 20, 2022 | 1:07 AM IST