समाचार

PFRDA के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी

Published by
भाषा
Last Updated- March 28, 2023 | 6:36 PM IST

पेंशन फंड नियामक PFRDA ने ओम्बड्समैन के लिए अधिकतम उम्र सीमा को पांच साल बढ़ाकर 70 साल कर दिया है।

पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) नियमन, 2015 के तहत ओम्बडमैन के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष निर्धारित थी।

सोमवार को अधिसूचित गजट के मुताबिक, PFRDA ने अपने नियम को संशोधित कर ओम्बड्समैन के लिए अधिकतम उम्र सीमा को 65 से बढ़ाकर 70 वर्ष कर दिया है। सरकारी गजट में प्रकाशित होने के साथ ही यह संशोधन प्रभावी हो जाएगा।

PFRDA का ओम्बड्समैन पेंशन संबंधी शिकायतों पर विचार कर उनका समाधान देता है। उसका कार्यकाल नियुक्ति की तारीख से तीन साल का होता है।

First Published : March 28, 2023 | 6:36 PM IST