Creative Commons license
निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 58 फीसदी बढ़कर 1,964 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने बुधवार को कहा कि संपत्ति की गुणवत्ता और मूल आय में सुधार से उसका मुनाफा बढ़ा है।
इंडसइंड बैंक की शुद्ध ब्याज आय 18 फीसदी बढ़कर 4,495 करोड़ रुपये हो गई। वहीं इस दौरान बैंक की अन्य आय बढ़कर 2,076 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में अन्य आय 1,877 करोड़ रुपये रही थी।