वित्त-बीमा

RBI ने मार्च में स्पॉट विदेशी मुद्रा बाजार में कुल $13.25 बिलियन डॉलर खरीदे

रिपोर्ट के अनुसार, RBI ने $14.84 बिलियन डॉलर खरीदे और $1.59 बिलियन डॉलर बेचे। पिछले महीने उन्होंने spot market से नेट $8.56 बिलियन डॉलर खरीदे थे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 21, 2024 | 5:40 PM IST

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मार्च में स्पॉट विदेशी मुद्रा बाजार (spot foreign exchange market) से कुल मिलाकर $13.25 बिलियन डॉलर खरीदे। यह जानकारी बैंक द्वारा मंगलवार को जारी मासिक बुलेटिन में दी गई।

रिपोर्ट के अनुसार, RBI ने $14.84 बिलियन डॉलर खरीदे और $1.59 बिलियन डॉलर बेचे। पिछले महीने उन्होंने spot market से नेट $8.56 बिलियन डॉलर खरीदे थे।

भारतीय रुपया मार्च में डॉलर के मुकाबले 0.6% कमजोर हुआ था, और इसकी दर 82.64 से 83.45 के बीच रही थी। RBI का मार्च के अंत में नेट आउटस्टैंडिंग फॉरवर्ड सेल्स $541 मिलियन डॉलर था, जबकि फरवरी के अंत में यह आंकड़ा $9.69 बिलियन डॉलर नेट परचेज का था।

अस्थिर विदेशी मुद्रा दरों को नियंत्रित करने के लिए RBI स्पॉट और forwards मार्केट में लेनदेन करता है। मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 83.3050 पर बंद हुआ।

First Published : May 21, 2024 | 5:40 PM IST