वित्त-बीमा

RBL Bank ने बचत खाते की ब्याज दरों में 150 आधार अंकों की बढ़ोतरी की

हाल ही में, एक्सिस बैंक और केनरा बैंक जैसे कुछ अन्य बैंकों ने भी 2 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट पर दी जाने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 24, 2023 | 10:05 PM IST

21 अगस्त, 2023 से RBL Bank ने विभिन्न राशियों में सेविंग डिपॉजिट पर दी जाने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है। यदि आपके पास 25 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये के बीच डेली बैलेंस है, तो बैंक अब आपको पिछली 7% दर के बजाय प्रति वर्ष 7.5% ब्याज देगा।

उन्होंने 3 करोड़ रुपये से 7.5 करोड़ रुपये के बीच डेली बैलेंस के लिए ब्याज दर को 50 आधार अंक (0.50%) कम करके 6.5% कर दिया। लेकिन बैंक के डेटा के अनुसार, उन्होंने 400 करोड़ रुपये से अधिक की शेष राशि के लिए बचत दर को 150 आधार अंक (1.50%) बढ़ाकर 6.75% कर दिया।

ब्याज दरों में यह बदलाव ऐसे समय में हो रहा है जब बैंक उपलब्ध धन की कमी से जूझ रहे हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक ने “इंक्रीमेंटल कैश रिजर्व रेशियो” (I-CRR) नामक एक अस्थायी नियम पेश किया, जिसका अर्थ है कि बैंकों को 19 मई, 2023 और 28 जुलाई, 2023 के बीच प्राप्त धन का एक सुरक्षा के रूप में 10% अतिरिक्त रखना होगा। ऐसा 2000 रुपये के नोटों के पुन:प्रवेश जैसे विभिन्न कारणों से बैंकिंग प्रणाली में आने वाले अतिरिक्त धन को प्रबंधित करने के लिए किया गया था।

हाल ही में, एक्सिस बैंक और केनरा बैंक जैसे कुछ अन्य बैंकों ने भी 2 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट पर दी जाने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है।

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया, जो 6.5% पर बनी हुई है। यह फैसला लगातार तीसरी बार किया गया। रेपो रेट वह ब्याज दर है जिस पर आरबीआई नियमित बैंकों को पैसा उधार देता है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 10 अगस्त को इस फैसले की घोषणा की थी।

First Published : August 24, 2023 | 9:49 PM IST