कहते हैं विश्लेषक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:03 PM IST

गरवारे ऑफशोर सर्विसेज लिमिटेड (जीओएसएल) का प्रदर्शन वित्तीय वर्ष 2008 की चौथी तिमाही में, वित्तीय वर्ष 2007 की चौथी तिमाही की तुलना में कम रहा।


जीओएसएल के राजस्व में 20.83 प्रतिशत का उछाल आया और यह 23.3 करोड़ रुपये हो गया वहीं इसका शुध्द लाभ 7.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 5.7 करोड़ रुपये रहा।


जीओएसएल का परिचालन लाभ हाई डे रेट्स के कारण पिछले साल की चौथी तिमाही के 11.5 करोड़ की तुलना में इस साल 23 प्रतिशत की वृध्दि के साथ 14.23 करोड़ रुपये हो गया। इंटरेस्ट कॉस्ट 27 प्रतिशत की तेजी के साथ 4.28 करोड़ रुपये हो गया। ऐसा अनुमान है कि जीओएसएल की कमाई वित्तीय वर्ष 2009 में काफी बेहतर हो सकती है।


वेसेल्स की बढ़ती मांग और साथ ही इसकी कमी की वजह से वित्तीय वर्ष 2009 में जीओएसएल को टॉप लाइन में 31 प्रतिशत और बॉटम लाइन में 28 प्रतिशत ग्रोथ हांसिल करने में मदद मिलेगी।


गरवारे ऑफशोर सर्विसेज
सिफारिश मूल्य : 249 रुपये
मौजूदा बाजार मूल्य: 255.65 रूपये
लक्ष्य: 368 रुपये
बढ़त: 43.95 प्रतिशत
ब्रोकरेज : नेटवर्थ स्टॉक ब्रोकिंग


हिन्दुस्तान जिंक का शुध्द लाभ चौथी तिमाही में साल दर साल के आधार पर 36.7 प्रतिशत की वृध्दि के साथ 1278 करोड़ रुपये हो गया जबकि कुल बिक्री 12.1 प्रतिशत की वृध्दि के साथ 2266 करोड़ रुपये हो गई।


कंपनी के 88 मीट्रिक टन वाले डिबोटलनेकिं ग प्रोजेक्ट के वित्तीय वर्ष 2009 की पहली तिमाही में बन जाने की संभावना है इससे जिंक स्मेल्टिंग क्षमता 668000 टन हो जाएगी। वित्त वर्ष 2010 के अंत तक यह विस्तारित होकर 879000 टन हो जाएगा। लेड स्मेल्टिंग क्षमता को वित्त वर्ष 2010 के अंत तक 100000 टन से बढ़ाकर 185000 टन किया जा रहा है जिससे प्रतिवर्ष क ुल क्षमता 10 लाख टन हो जाएगी। 


हिन्दुस्तान जिंक
सिफारिश मूल्य : 680 रुपये
मौजूदा बाजार मूल्य: 638.85 रुपये
लक्ष्य: 850 रुपये
बढ़त : 33 प्रतिशत
ब्रोकरेज : पिंक रिसर्च


बिजली का उत्पादन वितरण और विशेष ट्रांसफॉरमर का निर्माण करनेवाली इंडो टेक ट्रांसफॉरमर्स साऊदर्न स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, जिसमें कि तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और केरल शामिल हैं, की आवश्यताओं को पूरा करने में प्रमुख भूमिका निभाता है।


कंपनी ने हाल में ही 4000 मेगावाट एम्पियर क्षमता वाली पावर ट्रांसफॉरमर बनाया है जिससे इसकी क्षमता 3450 एमवीए से बढ़कर 7450 एमवीए हो जाएगी। इंडो टेक के  पिछले तीन साल क ा प्रदर्शन दर्शाता है कि कंपनी कच्चे मालों के कीमत प्रबंधन और पारदर्शिता के कारण ऊंची औसत मार्जिन बरकरार रखने में सफल रही है। कंपनी कच्चे मालों की कीमतों में उतार-चढ़ाव, उत्पादन की धीमी गति जैसी समस्याओं से जूझ रही है।


सरकार द्वारा ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में बिजली उत्पादन से जुड़े ढांचे पर ध्यान केन्द्रित करने और ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर पर 140000 करोड़ रुपये करने की योजना से इंडो टेक की बिक्री और शुध्द लाभ में बढ़ोतरी की संभावना है।


इंडो टेक ट्रांसफॉरमर्स
सिफारिश मूल्य : 495 रुपये
मौजूदा बाजार मूल्य: 519.10 रुपये
लक्ष्य : 663 रुपये
बढ़त: 27.72 प्रतिशत
ब्रोकरेज : असित सी मेहता


राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड विश्व में सोने के आभूषण का सबसे अधिक निर्माण और निर्यात करती है। दुनिया के कुल सोने के आभूषणों में इसका योगदान लगभग 3 प्रतिशत है जबकि भारत से होने वाले सोने के आभूषणों के निर्यात में इसका योगदान लगभग 25 प्रतिशत है।


राजेश एक्सपोर्ट मौजूदा विनिर्माण सुविधाओं और वैश्विक वितरण नेटवर्क को और ज्यादा मजबूत बना रही है। इसके पीछे इसका मकसद हीरे, जड़े आभूषणों और व्हाइट लेबल डायमंड के हाई मार्जिन निर्यात में भी पैठ बनाना है।


कंपनी ने भारत में ब्रांडेड गोल्ड ज्वेलरी मार्केट में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है जो सालाना 35 से 40 प्रतिशत की रफ्तार से आगे बढ़ रही है और साथ ही इसका 8 से 12 प्रतिशत मार्जिन पर नियंत्रण है। अमेरिकी मंदी के वाबजूद राजेश एक्सपोर्ट लिमिटेड के पास अधिक से अधिक ऑफर आने की पूरी संभावना दिखाई देती है।


राजेश एक्सपोर्ट्स
सिफारिश मूल्य : 90 रुपये
मौजूदा बाजार मूल्य: 93.75 रुपये
लक्ष्य:155 रुपये
बढ़त: 65.33 प्रतिशत
ब्रोकरेज :एमके शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स


आईडीएफसी की आमदनी वित्तीय वर्ष 2008 की चौथी तिमाही में ईयर-ऑन-ईयर बेसिस पर 61 प्रतिशत की वृध्दि के साथ 150 करोड़ रुपये हो गई। वित्तीय वर्ष 2008 में आमदनी 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 740 करोड़ रुपये रही।


चौथी तिमाही में ट्रेजरी गेन्स के कम होने और ऑपरेटिंग खर्च के अधिक होने से वित्तीय वर्ष 2008 में कमाई अपेक्षा से कम रही। वित्त वर्ष 2008 में एसएसकेआई के अधिग्रहण करने के कारण इसके नॉन इंटरेस्ट इनकम में ईयर ऑन इयर के हिसाब से वित्त वर्ष 2008 की चौथी तिमाही में 122 प्रतिशत की तेजी देखी दर्ज की गई और यह130 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि वित्त वर्ष 2008 में यह 131 प्रतिशत की वृध्दि के साथ 620 करोड़ रुपये रही।


आईडीएफसी
सिफारिश मूल्य : 173 रुपये
मौजूदा बाजार मूल्य: 177.50 रुपये
लक्ष्य: 217 रुपये
बढ़त: 22.25 प्रतिशत
ब्रोकरेज : मोतीलाल ओसवाल

First Published : May 4, 2008 | 11:26 PM IST