वित्त-बीमा

SBI को चालू वित्त वर्ष में 14-15 प्रतिशत लोन ग्रोथ की उम्मीद: चेयरमैन खारा

खारा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘आम तौर पर हम इसे जीडीपी वृद्धि दर और मुद्रास्फीति तथा उसके ऊपर दो से तीन प्रतिशत के योग के आधार पर देखते हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 17, 2024 | 10:23 PM IST

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि मौजूदा आर्थिक वृद्धि दर को देखते हुए चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 14-15 प्रतिशत ऋण वृद्धि (loan growth) की उम्मीद है।

खारा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘आम तौर पर हम इसे जीडीपी वृद्धि दर और मुद्रास्फीति तथा उसके ऊपर दो से तीन प्रतिशत के योग के आधार पर देखते हैं। इससे हमें करीब 14 प्रतिशत या उसके आसपास का आंकड़ा मिलता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अतः 14-15 प्रतिशत ऋण वृद्धि, ऋण देने के लिए उपलब्ध अवसरों पर निर्भर करती है। यह हमारी जोखिम क्षमता को पूरा करती है। हमें इस गति से वृद्धि करने में खुशी होगी।’’

उन्होंने कहा कि जहां तक ​​जमाराशि का सवाल है, पिछले साल इसमें 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अतिरिक्त एसएलआर के मामले में कुछ गुंजाइश है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हमारे ऋण-से-जमा अनुपात को सहारा देने के लिए जमा दरें बढ़ाने का हम पर कोई दबाव नहीं है।’’

Also read: Hyundai Motors IPO: अप्लाई करने से पहले जान लें 14 बड़े रिस्क, जल्द आ सकता है रिकॉर्ड तोड़ने वाला आईपीओ

बैंक का अतिरिक्त वैधानिक तरलता अनुपात (SLR) साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से चार लाख करोड़ रुपये के बीच है। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) का सवाल है ‘‘हमें शुद्ध और सकल दोनों के लिए नीचे की ओर जाना चाहिए। हालांकि, कोई भी अनुमान लगाना बहुत कठिन है क्योंकि यह वृहद अर्थव्यवस्था पर भी निर्भर है।’’

बैंक अपने बहीखाते को वृहद तनाव से बचाने की कोशिश कर रहा है, फिर भी NPA पर किसी भी तरह का मार्गदर्शन देना मुश्किल है।

First Published : June 17, 2024 | 2:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)