वित्त-बीमा

SBI Unnati Credit Card: 4 साल तक नहीं लगेगा चार्ज, FD कराने पर मिलेगा फ्री; जानिए ऑफर की पूरी डिटेल

SBI Unnati Credit Card: शुरुआती चार साल तक यह क्रेडिट कार्ड बिना किसी वार्षिक शुल्क के मिलता है। पांचवें साल से ₹499 का मामूली वार्षिक शुल्क लागू होगा।

Published by
मानसी वार्ष्णेय   
Last Updated- November 19, 2024 | 3:29 PM IST

SBI Unnati Credit Card: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं और आपके पास ₹25,000 या उससे अधिक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) है, तो यह खबर आपके काम की है। एसबीआई अपने ग्राहकों को एक शानदार क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहा है—एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड (SBI Unnati Credit Card)।

बिना झंझट बनवाएं क्रेडिट कार्ड

अब एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आपको एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच दौड़ने की जरूरत नहीं है। अगर आपने किसी भी एसबीआई ब्रांच में एफडी खाता खोल रखा है, तो उसी पर आप एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इस क्रेडिट कार्ड की खासियत…

क्या है SBI Unnati Credit Card की खासियत?

  • वार्षिक शुल्क: शुरुआती चार साल तक यह क्रेडिट कार्ड बिना किसी वार्षिक शुल्क के मिलता है। पांचवें साल से ₹499 का मामूली वार्षिक शुल्क लागू होगा।
  • एफडी पर कार्ड: यह कार्ड विशेष रूप से उन ग्राहकों के लिए है, जिनके पास एसबीआई में कम से कम ₹25,000 की एफडी है।
  • ऑनलाइन अप्लाई करें: क्रेडिट कार्ड पाने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं, आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

किसके लिए है यह ऑफर?

अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना चाहते हैं या एफडी पर क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं, तो एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन ऑप्शन है।

रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाने का मौका

एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड के जरिए हर 100 रुपये खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। इन पॉइंट्स को एसबीआई के रिवॉर्ड कैटलॉग से रिडीम किया जा सकता है। इसके अलावा, ग्राहकों को सालभर में ₹50,000 या उससे ज्यादा खर्च करने पर ₹500 का कैशबैक भी मिलेगा।

SBI कस्टमर्स को ₹500 से ₹3,000 तक के फ्यूल ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी तक की छूट मिलेगी, अधिकतम ₹100 प्रति माह। इसके साथ ही इसमें अपने परिवार के सदस्यों के लिए एड-ऑन कार्ड की भी सुविधा है।

शुल्क और चार्जेज़:

  • वार्षिक शुल्क: पहले चार साल के लिए शून्य; पाँचवे साल से ₹499।
  • फाइनेंस चार्ज: 2.75% प्रति माह (33% सालाना)।
  • लेट पेमेंट चार्ज: बकाया राशि के अनुसार ₹400 से ₹1,300 तक।

कैसे करें आवेदन?

एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आप अपनी नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा, एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट या योनो एसबीआई ऐप के जरिए भी आवेदन करना संभव है।

क्यों चुनें एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड?

SBI Unnati Credit Card उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है, जिनके पास फिक्स्ड डिपॉजिट है और वे बिना वार्षिक शुल्क के क्रेडिट कार्ड की सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं।

*नोट: एसबीआई का यह कार्ड आपकी वित्तीय योजनाओं को आसान और स्मार्ट बनाने में मदद कर सकता है। हालांकि, इसे इस्तेमाल करने से पहले संबंधित शुल्क और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ना बेहद जरूरी है। यह जानकारी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

First Published : November 19, 2024 | 1:34 PM IST