वित्त-बीमा

जमा वृद्धि में सुस्ती देख बैंक सीडी से जुटा रहे पूंजी

प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार जून में बैंकों ने सीडी के जरिये 1.45 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 25, 2024 | 10:03 PM IST

जमा वृद्धि की धीमी रफ्तार से जूझ रहे बैंक जमा सर्टिफिकेट (सीडी) जारी कर पूंजी जुटा रहे हैं। ​क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद बैंकों ने सितंबर में 1.35 लाख करोड़ रुपये मूल्य के सीडी जारी किए हैं, जो अगस्त की तुलना में 65 फीसदी अधिक है। सीडी के जरिये चालू वित्त वर्ष में जून के बाद सितंबर में सबसे अ​धिक पैसे जुटाए गए हैं।

प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार जून में बैंकों ने सीडी के जरिये 1.45 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। इस साल अगस्त तक बैंकों की ओर से 7.78 लाख करोड़ रुपये मूल्य के सीडी जारी किए गए हैं जो जनवरी-अगस्त 2023 के दौरान 4.90 लाख करोड़ रुपये मूल्य के सीडी की तुलना में 59 फीसदी अ​धिक है।

First Published : September 25, 2024 | 10:03 PM IST