वित्त-बीमा

कर नोटिस भेजें मगर रखें अर्थव्यवस्था का ध्यान

राजस्व खुफिया निदेशालय के 67वें स्थापना दिवस पर मल्होत्रा ने कहा कि विभाग के लिए प्रौद्योगिकी बदलाव के अनुरूप कौशल तथा कार्यबल को उन्नत करना महत्त्वपूर्ण है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 05, 2024 | 7:33 AM IST

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने बुधवार को अधिकारियों से कहा कि वे तस्करी गिरोहों के सरगना को पकड़ें मगर लेकिन आर्थिक धोखाधड़ी के मामलों में बड़े व्यापारियों के खिलाफ नोटिस जारी करते समय अर्थव्यवस्था के हित को भी ध्यान में रखें।

राजस्व खुफिया निदेशालय के 67वें स्थापना दिवस पर मल्होत्रा ने कहा कि विभाग के लिए प्रौद्योगिकी बदलाव के अनुरूप कौशल तथा कार्यबल को उन्नत करना महत्त्वपूर्ण है।

First Published : December 5, 2024 | 7:33 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)