वित्त-बीमा

Shriram Finance ने बॉन्ड से जुटाए 50 करोड़ डॉलर

Shriram Finance: इसके पहले फर्म ने जनवरी में सोशल बॉन्ड जारी करके विदेशी निवेशकों से 75 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 25, 2024 | 9:52 PM IST

श्रीराम फाइनैंस ने फिक्स्ड रेट वाले सीनियर सिक्योर्ड सोशल यूएसडी नोट्स जारी करके 6.15 फीसदी कूपन दर पर वैश्विक निवेशकों से 50 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। चेन्नई की इस विविधीकृत गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) का वित्त वर्ष 2025 में जारी यह पहला यूएसडी यानी अमेरिकी डॉलर बॉन्ड है और कुल यूएसडी निर्गम में नवां है।

इसके पहले फर्म ने जनवरी में सोशल बॉन्ड जारी करके विदेशी निवेशकों से 75 करोड़ डॉलर जुटाए थे। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि फिच रेटिंग्स और एसऐंडपी रेटिंग्स द्वारा बीबी रेटिंग वाले यूएसडी सोशल बॉन्डों से जुटाए गए धन का इस्तेमाल सतत आय सृजन में होगा, जिसमें वाहन ऋण शामिल है।

श्रीराम फाइनैंस पहली बार के खरीदारों और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटरों को वाणिज्यिक वाहन खरीदने के लिए सस्ते वित्तपोषण के माध्यम से वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करता है।

First Published : September 25, 2024 | 9:52 PM IST