वित्त-बीमा

SIDBI अगले वित्त वर्ष में राइट्स इश्यू से 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगा

वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, SIDBI का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CAR) 2021-22 के 24.28 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 19.29 प्रतिशत पर आ गया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 17, 2023 | 3:15 PM IST

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) अपनी इक्विटी पूंजी का विस्तार करने के लिए अगले वित्त वर्ष में राइट्स इश्यू से 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। SIDBI के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। SIDBI में केंद्र सरकार की 20.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की 15.65 प्रतिशत और जीवन बीमा निगम (LIC) की 13.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष हिस्सेदारी अन्य सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों और बैंकों के पास है।

प्रस्तावित राइट्स इश्यू दो किस्तों में आएगा

SIDBI के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (MD) शिवसुब्रमण्यम रमण ने कहा कि प्रस्तावित राइट्स इश्यू अगले वित्त वर्ष में 5,000-5000 करोड़ रुपये की दो किस्तों में आएगा। इसका मकसद पूंजी आधार को 10,000 करोड़ रुपये तक विस्तारित करना और बढ़ते बही-खाते का समर्थन करना है, जिसके मौजूदा से एक-चौथाई बढ़ने की उम्मीद है।

Also read: SIDBI ने MSMEs की मदद के लिए HDFC बैंक के साथ किया समझौता

SME उद्यमों को अधिक कर्ज सहायता प्रदान कर सकेंगे

रमण ने सप्ताहांत में कहा, ‘‘हमने हाल ही में पूंजी जुटाने के लिए वित्तीय सेवा विभाग का रुख किया है। इसके बाद उन्होंने संसद की स्थायी समिति का रुख किया जिसने हमें अगले वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की पूंजी सहायता का सुझाव दिया है। इससे हम SME (सूक्ष्म, लघु व मझोले) उद्यमों को अधिक कर्ज सहायता प्रदान कर सकेंगे।’’

वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, SIDBI का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CAR) 2021-22 के 24.28 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 19.29 प्रतिशत पर आ गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पूंजी के दक्ष इस्तेमाल से CAR में गिरावट आई है। जून, 2023 की तिमाही में यह और घटकर 15.63 प्रतिशत रह गया है।

First Published : September 17, 2023 | 3:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)