स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का शेयर उन खबरों के बाद मंगलवार को 3.83 फीसदी गिर गया, जिनमें कहा गया है कि भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने कंपनी की दावा निपटान प्रणालियों में खामियों का पता लगाया है और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की संभावना है।
कंपनी ने इसे एक नियमित निरीक्षण बताया है,जिसे नियामक अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए करता है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 347.25 रुपये पर बंद हुआ। रिपोर्ट के अनुसार आईआरडीएआई ने दावा निपटान, दावों की स्वीकृति, निपटान के दौरान उठाए गए सवालों और प्रक्रिया में लागू कटौतियों का आकलन करने के लिए कंपनी का निरीक्षण किया था। खबर में यह भी कहा गया कि आईआरडीएआई ने 8-10 सामान्य और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों का भी निरीक्षण किया।
कंपनी ने एक बयान में कहा है, ‘आईआरडीएआई अपनी नियामकीय निगरानी के हिस्से के रूप में नियमित ऑडिट और विषयगत निरीक्षण करता है, जो इसके मास्टर सर्कुलर में शामिल रूपरेखा के अनुरूप है। ये आकलन पूरे उद्योग में अनुपालन सुनिश्चित करने की नियमित प्रक्रिया है।’ कंपनी ने बताया कि समाचार रिपोर्ट काल्पनिक है तथा उन्हें इस विषय पर नियामक से कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
Real Estate की ₹40,000 करोड़ की खबर, पढ़ें DLF का बड़ा एलान
Real Estate सेक्टर में मंदी की आहट? Report में खुलासा- तिमाही में 23% घटी बिक्री