4,350 पर सपोर्ट की होगी कड़ी परीक्षा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:04 PM IST

लंबे सप्ताहों की तेजी के बाद पहले गुरुवार को नीचे की ओर ब्रेकआउट के साथ रेंज ट्रेडिंग पैटर्न टूटा और निफ्टी 2.18 फीसदी गिरकर 4,430.7 अंकों पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 2.92 फीसदी अंक नीचे 14,724 पर पहुंच गया।


उधर, रुपये के खिसकने से डेफ्टी भी 3.92 फीसदी नीचे आ गया। बीते सप्ताह के पहले दो सत्रों में विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुध्द बिकवाल बने रहे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक शुध्द खरीददार थे।

कारोबार का वॉल्यूम भी अच्छा बना रहा, लेकिन नीचे की ओर हुए ब्रेकआउट के बाद स्थिति बिगड़ गई। बढ़ने वाले शेयरों की संख्या कम रही जबरिक गिरने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा रही। जूनियर 3.91 फीसदी नीचे आया, जबकि मिडकैप 50 करीब 2.55 फीसदी और ब्रॉड बीएसई 500 भी लगभग 2.38 फीसदी टपक गया।

नजरिया

नीचे की ओर ब्रेकआउट का लक्ष्य 4,300 है। लिहाजा इस सप्ताह के शुरुआती सत्रों में बाजार में गिरावट होनी चाहिए। हालांकि इसके बाद भी इंटरमीडियट ट्रेंड सकारात्मक हो सकते हैं और इनके चलते 4,300 के स्तर से रिकवरी भी देखने को मिल सकती है। पर ऊपर की ओर 4,450-4,500 के स्तर पर मजबूत प्रतिरोध देखने को मिलेगा। यहां से बाजार की दिशा चाहे जो भी हो, लेकिन कारोबारी दिवसों में उतार-चढ़ाव का दायरा व्यापक रहेगा।

दलील

बाजार में पिछले कई सत्रों में 4,500-4,650 के बीच रेंज ट्रेडिंग देखी गई और इसी प्रक्रिया में मंगलवार को बाजार ने दूसरी ऊंची सीढ़ी तक छलांग लगाई। इसी के चलते कहा जा रहा है कि इंटरमीडियट ट्रेंड अभी भी सकारात्मक हो सकते हैं। हमने पहले ही अनुमान लगाया है कि बाजार में 4,750 का स्तर छूने की क्षमता है।  अलबत्ता नीचे में बाजार 4,300-4,350 तक आ सकता है।

दूसरी दलील

बाजार में लंबी अवधि के रुझान साफ तौर पर नकारात्मक बने रहेंगे। इंटरमीडियट पिछले चार हफ्तों से अधिक समय से सकारात्मक बने हुए हैं। और पिछले सत्रों में मंगलवार के कारोबारी दिवस पर 4,649 का सर्वोच्च स्तर छू चुके हैं। अब संभावना यह है कि बाजार थोड़ा घट-बढ़ करेगा। इंटरमीडियट ट्रेंड के रुख बदलने का यह पहला हफ्ता साबित होगा।  बाजार 4,300 के स्तर से नीचे गया तो इस बात पर मुहर लग जाएगी।

तेजड़िए और मंदड़िए

गुरुवार को लगभग सभी शेयरों की पकड़ कमजोर हुई और हफ्ते में इनमें से अधिकांश नुकसान का सौदा रहे। बैंक के शेयरों पर सबसे अधिक मार पड़ी। बैंक निफ्टी 6.5 फीसदी नीचे आया। सभी प्रमुख बैंकिंग और गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं के शेयर घाटा देने वाले साबित हुए। बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई, रिलायंस कैपिटल, एचडीएफसी आदि सभी ने घाटा दिया।

ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी भारी बिकवाली देखी गई। खासकर हीरो होंडा और मारुति ने सबसे अधिक घाटा दिया। इनकी तुलना में आईटी शेयरों की स्थिति ठीक ही रही। सीएनएक्सआईटी महज 0.2 फीसदी के नुकसान में रहा। सप्ताहांत में इन्फोसिस और टीसीएस की कीमतें उम्मीद बढ़ाने वाली रहीं। इनके अतिरिक्त कुछ ही शेयर अपनी पकड़ बरकरार रख सके या फिर चढ़े  जबकि ज्यादतर शेयर नीचे गिरे। इस लिहाज से बाजार में रुझान नकारात्मक ही लगते हैं।

भेल
वर्तमान कीमत: 1,707.8 रुपये
लक्ष्य: 1,650 रुपये

शेयर अपने – की सपोर्ट लेवल के करीब पहुंच गया है। अगर यह 1,690 के नीचे बंद होता है तो 1,650 रुपये तक पहुंच सकता है। यह काफी अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है और लगता है कि सोमवार को यह 1,690 के स्तर तक पहुंच कर इसे ब्रेक कर देगा। 1,720 रुपये के स्तर पर स्टॉप लास लें और 1,690 के नीचे पोजिशन लें।

अरबिंदो फार्मा
वर्तमान कीमत: 311 रुपये
लक्ष्य: 330 रुपये

मंदी भरे सप्ताह में भी इस शेयर ने अपनी पकड़ बनाए रखी। इसे वर्तमान कीमत या फिर इससे थोड़े ऊपर रेजिस्टेंस मिल सकता है। अगर यह 325 रुपये से ऊपर बंद होता है तो 330 रुपये तक जाने की संभावना है। 300 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस करें और लंबा रखें।

कोलगेट पॉमोलिव
वर्तमान कीमत: 421.85 रुपये
लक्ष्य: 435 रुपये

शेयर ने अपना की सपोर्ट लेवल बरकरार जरूर रखा, लेकिन इसका वॉल्यूम नीचे आया। इसमें 435 रुपये के स्तर पर चढ़कर स्मॉल पोजिशन लेने की क्षमता है। यह भी एक संभावना है कोलगेट पॉमोलिव का शेयर 450 रुपये पर वापस पहुंच जाए।

पोलरिस सॉफ्टवेयर
वर्तमान कीमत: 108.8 रुपये
लक्ष्य: 130 रुपये

शेयर वॉल्यूम बढ़ने से बढ़ा। इसे 110 रुपये के स्तर पर कड़ा रेजिस्टेंस मिला हुआ है। साथ ही करोबार की संख्या भी इसकी स्थिति मजबूत कर रही है। 103 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लें और लंबा जाएं। अगर शेयर 112 रुपये से ऊपर जाता है तो संभावना है कि यह 130 रुपये की रैंज तक जा सकता है। रुपए की कीमतों में गिरावट का नकारात्मक असर भी पड़ सकता है।

सेसा गोवा
वर्तमान कीमत: 175.25 रुपये
लक्ष्य: 165 रुपये

शेयर अच्छे सपोर्ट लेवल पर है, लेकिन इसका वॉल्यूम काफी कमजोर है। अगर 174 रुपये पर सपोर्ट लेवल टूटता है तो यह 165 रुपये तक गिर सकता है। यह लेवल भी टूटा तो 155 रुपये तक फिसल सकता है। 180 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस और कुछ समय रखें। 165 रुपये पर पोजिशन लेना प्रारंभ कर दें। सेसा गोवा पत्तन निर्माण का काम करने वाली कंपनी है।

शेयर पर नजर
इंडियन होटल

आने वाले दिनों में इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) के शेयरों में सरगर्मी देखी जा सकती है। कंपनी ने 14 अगस्त को हुई अपनी साधारण सभा की बैठक में 2,100 करोड़ रुपये के कैपेक्स प्लॉन की घोषणा की है।

कंपनी अगले तीन साल 1,900 फाइव स्टॉर और लक्जरी रूम के निर्माण 1,500 करोड़ रुपये और 4,000 प्रीमियम और बजट वाले रूमों के निर्माण में 6,00 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के नए होटल मुंबई, हैदराबाद, बंगलूरु और नोएडा में बनाए जाने हैं। आईएचसीएल की एवरेज रूम ऑक्यूपेंसी पिछले 73 फीसदी रही।

वह सितंबर से अपने रूम किरायों में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी का शुध्द लाभ साल दर साल के आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 61.2 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसकी शुध्द बिक्री वित्तीय वर्ष 2009 की पहली तिमाही में 9 फीसदी बढ़कर 376.9 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का शेयर हाल-फिलहाल कंपनी का शेयर वित्तीय वर्ष 2009 की आय के मुकाबले 11.9 गुना पर कारोबार कर रहा है।

सप्ताह का शेयर
एबीजी शिपयार्ड

एबीजी शिपयॉर्ड उन कंपनियों में शामिल रही है जिनके शेयरों ने एनएसई फ्यूचर एंड ऑप्शन (वायदा एवं विकल्प) में शामिल किए जाने के बाद उछाल मारी। पिछले सप्ताह एबीजी के शेयर ने जोरदार छलांग मारी। सप्ताह का कारोबार खत्म होने के समय यह शेयर पिछले सप्ताह के मुकाबले  7.03 फीसदी ऊपर 376.20 रुपये के स्तर पर था।

हालांकि एबीजी शिपयार्ड के शेयर ने कारोबारी सप्ताह में 423 रुपये के के टॉप स्तर  और  355 रुपये के बॉटम लेवल का भी सफर तय किया। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2009 की पहली तिमाही में अच्छा खासा मुनाफा अर्जित किया।

साल दर साल के आधार पर एबीजी शिपयार्ड  के राजस्व में 34 फीसदी की वृध्दि हुई और यह बढ़कर 272.2 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल दर साल के आधार पर ही उसकी आय में 40.7 फीसदी की शानदार बढ़त हुई और यह बढ़कर 47 करोड़ रुपये हो गई। वर्तमान में एबीजी शिपयार्ड के पास 9,100 रुपये की अच्छी-खासी ऑर्डर बुक है। यह पिछले वित्तीय वर्ष 2007-08 के राजस्व की तुलना में 9 गुना है।

First Published : August 18, 2008 | 1:34 AM IST